स्कोटिश सेंट्रल स्कूल की मनमानी महज चंद माह की फीस बकाया पर बच्चों को परीक्षा से वंचित कर रखा गेट से बाहर।

सासाराम:-आज दिनांक 8 मई को एक नया मोड़ आया शिक्षा जगत में आपको बतादे की महज चंद फीस बकाया को लेकर एक निज स्कोटिश सेंट्रल पब्लिक स्कूल ने इतनी सख्ती बरती की बच्चों को गेट से बाहर कर परीक्षा से वंचित कर दिया।इस बात से अभिभावकों एवँ छात्रों में काफी आक्रोश दिखा।इधर अभिभावकों का स्कूल प्रशासन पर सीधे सीधे इल्ज़ाम लगाया कि फीस मार्च तक जमा किया गया है बस इधर दो माह से कुछ मुस्किलो के कारण जमा नही कर पाए पर कुछ दिनों की मोहलत मांगी गई ।

लेकिन मोहलत तो दूर फीस को बढ़ाचढ़ा कर हमलोगों के पास भेजा गया है जिसे हमलोग इसका बिरोध करते हैं साथ इसपर प्रशासन से ये मांग भी करते हैं कि इसपर हस्तक्षेप कर हमलोगों को न्याय दिलवाये नही तो ये मुद्दा फिर काफी हद से आगे गुजर जाएगा।खबर लिखे जाने तक स्कूल प्रशासन की तरफ से कोई भी किसी भी तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त नही की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!