सासाराम:-35 काराकाट लोक सभा क्षेत्र के लिए नामांकन को लेकर प्रशासन की ओर से समाहरणालय परिसर में सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया है. इस कड़ी में बुधवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष रंजन ने कलेक्ट्रेट में विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान कलेक्ट्रेट में प्रवेश करने वाले लोग, वाहन सहित प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, कर्मी व पुलिस कर्मियों तैनाती की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान कलेक्ट्रेट में प्रवेश करने वाले लोगों के वाहनों की गहन तलाशी व पूछताछ की. साथ ही परिसर बने पार्किंग में खड़े वाहनों का जायजा लिया. इस दौरान एसडीओ ने कहा कि 35 काराकाट लोक सभा क्षेत्र के लिए नामांकन के दौरान भीड़ नियंत्रण व विधि व्यवस्था संधारण के लिए कलेक्ट्रेट समेत कुल आठ जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्त की गयी है. इसमें समाहरणालय मुख्य प्रवेश द्वार, समाहरणालय के आंतरिक द्वार पर, समाहरणालय परिसर के हेल्प डेस्क के पास, अभ्यर्थी को हेल्प डेस्क से निवार्चन पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में ले जाने के लिए, निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष के सामने, रोजा रोड मोड़ पुरानी जीटी रोड (समाहरणालय के सामने), करगहर मोड़ मजार के पास व पोस्ट ऑफिस चौक के समीप दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जिसकी स्थिति का जायजा लिया गया.