ट्रैक्टर ने महिला को रौंदते हुए घर में घुसा, महिला की हुई दर्दनाक मौत,एक बच्ची घायल।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।

झारखंड:- गढ़वा जिले के कांडी‌ थाना क्षेत्र के मझिआंव सुन्डीपुर मुख्य सड़क स्थित राणाडीह गांव में एक ट्रैक्टर एक महिला को रौंदते हुए घर में जा घुसीं । जिसमें कईल पासवान की लगभग 55 वर्षीय पत्नी
चंद्रावती देवी की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर हो गई । जबकी एक छोटी बच्ची घायल है और कुछ लोग बाल बाल बच गए। वहीं दो घर का बरामदा सहित बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त हो गया है। गलिमत यही थी कि घटना के समय बिजली कटी हुई थी ।अन्यथा आग भी लग सकती थी ।उक्त ट्रैक्टर कईल पासवान का घर में धक्का मारते हुए बगल के नगीना राम के घर में जा घुसा।जहां पर लोग बाल बाल बचे।घटना बुधवार की लगभग दस बजे दिन की है।लोगों का कहना है कि उक्त स्थल पर प्रतिदिन दस बीस की संख्या में महिला पुरुष व बच्चे बैठे रहते हैं।घटना से कुछ देर पहले ही लोग अपने अपने घर मे चले गए थे। घटना के बाद परिजनों द्वारा मुख्य सड़क पर टेंट लगाकर शव के साथ मझिआंव – सुंडीपुर सड़क को जाम कर दिया गया है।उक्त ट्रैक्टर मझिआंव की ओर से सुंडीपुर की तरफ जीपीएस ईंट भट्ठा पर जा रही थी।जिसे एक 15 वर्षीय लड़का चला रहा था। मौके पर थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की छानबीन करते हुए स्थिति को सामान्य बनाने की कोशिश की जा रही है। ट्रैक्टर जीपीएस ईंट भट्टा राणाडीह का बताया जा रहा है। जबकि उक्त ट्रैक्टर पर वाहन नंबर दर्ज नहीं है। ड्राइवर महेंद्र कोरवा लगभग उम्र 15 वर्ष एक अन्य ट्रैक्टर सवार गोरख कोरवा शराब के नशे में धूर्त बताएं जा रहे हैं। दोनों को कांडी पुलिस अपने कब्जे में रखी है।साढ़े तीन घन्टा बाद डेढ़ बजे अंचलाधिकारी व पुलिस इंस्पेक्टर गुलाब सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे। मृतक के दोनों पुत्र अभय व छोटू रांची में रहते हैं।सूचना मिलने पर दोनों पुत्र घर वापस आने के बाद।ग्रामीणों द्वारा किया गया सड़क जाम चार बजे तक जारी थी।परिजन उचित मुआवजा के लिए अड़े हुए हैं। सीओ मोहम्मद आफताब आलम पुलिस अवर निरीक्षक गुलाब सिंह आमजनों को समझा बूझकर सड़क से जाम हटाया साथ ही मृतक की शव को पोस्टमार्टम हेतु गढ़वा भेजा गया।सड़क जाम में स्कूल बस के साथ कई अन्य गाड़िया फंसी हुई है।जाम में फंसे वाहन वापस होकर दूसरी रास्ता से जाते देखे गए।
इस संबंध में पुलिस अवर निरीक्षक ने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक की परिजनों को उचित मुआवजा दिलाई जाएगी व जोभी गाड़ी मालिक है उन्हें चिन्हित कर कानून कारवाई की जाएगी। वहीं मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सुजीत कुमार रजक, दिनेश कुमार, पंचायत मुखिया ललित बैठा,प्रखंड प्रमुख पिंकू पांडेय,20 सूत्री अध्यक्ष विकास उपाध्याय,पूर्व पंचायत मुखिया कृष्णा दास ,युवा समाजसेवी विकास दुबे सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!