वाराणसी में गांजा पैकिंग की फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, 10 किलो गांजे के साथ कई लोग गिरफ्तार, मुख्य संचालक फरार।

वाराणसी। थाना लालपुर-पांडेयपुर की क्राइम टीम को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि पहाड़िया क्षेत्र के रिहायसी इलाक़े में प्रतिष्ठित मसाले के रैपर में गांजा पैक करके सप्लाई की जा रही है।

जिसपर क्राइम टीम ने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि भांग की दुकान की आड़ में गांजे का कला कारोबार चला रहा है, जिसका गोदाम पहड़िया क्षेत्र के एक रिहायशी कॉलोनी में है, जिसपर छापा मारा जाए तो बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हो सकता है, निशानदेही पर क्राइम टीम ने जब छापा मारा तो वहां लगभग 8-10 लोग मसाले के रैपर में गांजा पैक कर रहे थे, पुलिस को देखकर वहां हड़कंप मच गया और लोग भागने लगे, जिसपर 9 लोगों को पुलिस ने दबोच लिया व मौके से कुछ फरार हो गए जिसमे मुख्य संचालक भी बताया जा रहा है। मौके से लगभग 10 किलो गांजा, पैकेजिंग का सामान, प्रतिष्ठित मसाले के रैपर व अन्य उपकरण बरामद हुए।

पूछताछ में पता चला कि गांजे को मसाले की पुड़िया में पैक कर अलग-अलग जगहों पर सप्लाई होती थी।

पकड़े गए 9 लोगों ने बताया कि वे वहां नौकरी करते है।

पकड़े गए लोगों के अनुसार यह सफेदपोश मास्टरमाइंड जिसका नाम सत्यम साव उर्फ सत्यम जायसवाल है वह पुलिस की पकड़ से बाहर है, जिसको पुलिस ने चिन्हित कर लिया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!