एटीएच न्यूज़ ग्रुप:-मैनपुरी की घटना से काशी के अधिवक्ता आक्रोशित हो गये।क्षुब्ध होकर रविवार शाम सात बजे अधिवक्ता कचहरी स्थित गेट नम्बर एक के पास महाराणा की दिवाल पर बनी भब्य तस्वीर के पास पहुचे ।उनके हाथो मे माला और मोमबत्ती थी।तस्वीर की साफ सफाई कर अधिवक्ताओ ने महाराणा के तस्वीर पर माल्यार्पण किया और पुष्प अर्पित किये ,तस्वीर के पास एक घंटा तक बैठ कर प्रदर्शन किये ।अधिवक्ता नारा लगा रहे थे महाराणा का यह अपमान नही सहेगा हिंदुस्ताना,महाराणा प्रताप अमर रहे,मैनपुरी के गद्दारो होश मे आओ ,होश मे आओ, भारतमाता की जय वन्दे मातरम ।विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व बनारस बार के पुर्व महामंत्री नित्यानन्द कर रहे थे,उनके साथ विनोद पांडे भैयाजी,अजय श्रीवास्तव,रोहित श्रीवास्तव,मनीष सिंह,पुर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सेंट्रल बार उदय नाथ शर्मा,व्यापार मंडल अर्दली बाजार के महामंत्री मनोज दुबे भानु प्रताप राय,ब्रृजेश श्रीवास्तव उदय ,मनोज पांडे,प्रफुल्ल प्रकाश राय,सक्षम शर्मा आजाद भारद्वाज आदि शामिल रहे।