स्वच्छता अभियान के तहत एन सी सी कैडेटो के द्वारा औरंगाबाद एवं डिहरी आन सोन में रैली निकालकर किया गया जागरुक।

डेहरी/रोहतास से रिंटू सिंह की रिपोर्ट।

ATH NEWS 11 :-आज दिनांक 01 अक्टूबर 2024 को 13 बिहार बटालियन एनसीसी की इकाई अनुग्रह इंटर स्कूल औरंगाबाद एवं जवाहर लाल नेहरू कॉलेज डेहरी ऑन सोन में एनसीसी कैडेट्स के द्वारा फ्लैग मार्च करके स्वच्छ भारत दिवस के तहत नागरिकों को जागरुक करते हुए अनेक सारी जानकारियां दी गई । कैडेटो ने बताया कि यह जो स्वच्छता अभियान भारत सरकार की तरफ से 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2024 तक चलाया जा रहा है इसके माध्यम से हम सभी को जागरूक होना है कि अगर हम सभी अपने घर, गांव, मोहल्ले ,शहर को साफ सुथरा रखेंगे तो सामाजिक माहौल सुधरेगा ।अगर हमारा घर स्वच्छ होगा तो गांव शहर भी स्वच्छ होगा । यदि गांव साफ सुथरा होगा तो कई गंभीर बीमारियों से छुटकारा मिलेगा ।गंदगी के चलते हम सभी को विभिन्न प्रकार की संक्रामक बीमारियां हो जाती है। जिससे शारीरिक दुर्बलता होने के साथ-साथ ही परिवार की आर्थिक स्थिति भी खराब हो जाती है। इसलिए आप सभी का यह दायित्व है कि अपने आसपास गंदगी ना होने दें।

साथ ही बटालियन के पी आई स्टाफ ने भी यह बताया कि हम लोग अपने घरों से निकलने वाले कूड़े को एक निश्चित स्थान पर फेके ,जिसे सफाई कर्मी उसे बाहर ले जाकर गड्ढे में डाल देंगे।इस दौरान कालेज एवं स्कूल के ए एन ओ एवं सी टी ओ ने भी बताया कि स्वच्छता अभियान एक बड़ा प्रयास है, जो कि गांव, शहर में चलता रहेगा ।उन्होंने लोगों को इस अभियान को सफल बनाने में योगदान करने की अपील की। साथ में यह भी बताया कि सरकार द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान गांव एवम शहर की सफाई के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।इस मौके पर जे एल एन कॉलेज डेहरी के प्राचार्य डॉ प्रो विजय कुमार सिंह,एनसीसी एनओ प्रो सच्चितानंद कुमार, मैनेजमेंट के हेड प्रो डॉ कन्हैया सिंह एवं स्कूल के एएनओ एवं बटालियन के पी आई स्टाफ के साथ-साथ अनेक एनसीसी कैडेटस ने साफ सफाई अभियान में हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!