अन्तरराज्यीय पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक औरंगाबाद सर्किट हाउस हुई संपन्न ।

 

औरंगाबाद व्युरो चीफ़ मिथिलेश कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट।

औरंगाबाद। आज दिनांक 12/09/2024 झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पलामू जिला के डीसी शशि रंजन,एसपी रीष्मा रमेशन, उत्पाद अधीक्षक एवं अन्य पदाधिकारियों कि बैठक गुरुवार को बिहार के औरंगाबाद जिला के जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री , पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम, एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय,कुटुम्बा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह, अम्बा थानाध्यक्ष राहुल राज, टंडवा थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद,ढीबरा थानाध्यक्ष रीतेश उपाध्याय अन्य पदाधिकारियों के साथ औरंगाबाद सर्किट हाउस में हुई। अंतरराज्यीय बैठक में चेकपोस्ट पर सख्ती बढ़ाने, बार्डर क्षेत्र में चेकपोस्ट लगाने, बिहार में शराबबंदी को लेकर सख्ती से जांच करने एवं साझा अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। नक्सलियों के खिलाफ भी संयुक्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है। एनएच 139 हरिहरगंज थाना के पास अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर चौबीस घंटा वाहनों कि जांच की जा जाती है, बिहार सीमा से सटे अन्य रोड में भी चेकपोस्ट लगाया जायेगा। अपराधियों पर भी नकेल कसा जायेगा। पलामू एसपी ने बताया की विधानसभा चुनाव को लेकर औरंगाबाद में अंतरराज्यीय बैठक हुई है, बैठक में नक्सलियों, अपराधियों, एवं बिहार में शराबबंदी को लेकर शराब के ट्रांसपोर्टिंग को लेकर साझा अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। झारखंड, बिहार सीमा क्षेत्र में चेकपोस्ट भी लगाया जायेगा। बैठक  दोनों जिला के उत्पाद अधीक्षक, डीएफओ,खनन पदाधिकारी, छतरपुर एसडीएम हीरा कुमार, एसडीपीओ नौसाद आलम, पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार , हुसेनाबाद एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, हुसेनाबाद थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव सहित दोनों जिला के कई थाना प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!