विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में नई प्रकाष्ठा लिखने को है तैयार राम आशीष यादव- पर क्यों? पढ़े खबर विस्तार से।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।

एटीएच न्यूज़ 11:-बिश्रामपुर विधानसभा में युवा शक्ति के पर्याय बने रामाशीष यादव को जनसम्पर्क यात्रा के दौरान लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। वे पिछले दो महीनों से जनसम्पर्क यात्रा के तहत जनसम्पर्क अभियान चला रहे हैं। अभियान के जरिए उन्होंने अब तक दो लाख से अधिक मतदाताओं के साथ संपर्क स्थापित किया और बिश्रामपुर विधानसभा को शिक्षित एवं विकासशील बनाने हेतु समर्थन देने का आह्वान किया है।

गुरुवार को उन्होंने जनसम्पर्क यात्रा के तहत बरडीहा, मंझिआँव एवं कांडी प्रखण्ड के दर्जनों गावों का दौरा किया। जगह-जगह पर जनसभाओं एवं नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया। उन्होंने सबके समक्ष बिश्रामपुर की बदहाली को सामने रखा। उन्होंने लोगों से पूछा कि आखिर इतने सालों बाद भी अबतक बिश्रामपुर विधानसभा का विकास क्यों नहीं हो सका जबकि लोगों ने कई बार मौका दिया । इसके बाद भी विश्रामपुर विधानसभा के लोगों के बच्चे दूर दराज जा कर पढ़ने को मजबूर हैं। यहाँ की खनिजों को लूटा गया जिसमें हमने कई वर्षं तक संरक्षित  किया था। यहाँ अबतक महिलाओं को स्वावलंबी नहीं बनने दिया गया।

उन्होंने लोगों को यह भरोसा दिलाते हुए कहा कि जल्द ही बिश्रामपुर विधानसभा में विकास की नई प्रकाष्ठा लिखी जाएगी। बदलाव समय की मांग है, जरूरत है। बिश्रामपुर विधानसभा में भी बड़े बदलाव की जरूरत है। यह बड़ा बदलाव युवा शक्ति लाएगी। बदलते बिश्रामपुर विधानसभा के हम सभी साक्षी बनेंगे। कहा, अभी बिश्रामपुर विधानसभा का नया अध्याय लिखा जाएगा  जो इतिहास में दर्ज होगा।

इस जनसंपर्क अभियान में सुशील यादव, विद्या सवा, जोगेंद्र मेहता, राजनाथ यादव, हरि नारायण यादव, अशोक यादव, राधेश्याम यादव, दिनेश यादव, अखिलेश राम पिंटू राज सिकंदर प्रजापति, परशुराम, सुशील कुमार,प्रिंस ठाकुर, नतेंद्र कुमार, श्रीनाथ यादव, मिथलेश यादव, चंदन राम आदि सैकड़ों ग्रामीण और आम जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!