थाना लालगंज से RK चौधरी की रिपोर्ट.
ATHNEWS 11 GROUP LALGANJ :- जिले में प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों द्वारा गरीब लोगों को लोन बताकर फिर जबरी उनकी वसूली करने की वजह से आत्महत्याओ बाढ़ आ गई है। लालगंज थाना क्षेत्र की मौसम गांव में शुक्रवार को 25 वर्षीय युवक जितेंद्र की लाश फंदे से लटकती मिली थी। जानकारी मिलने पर लालगंज पुलिस मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम को बुलाया और लाश को नीचे उतारकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पत्नी रुमा ने तहरीर देकर बताया कि उन्होंने एक फाइनेंस बैंक से समूह के माध्यम से लोन लिया था, कुछ महीनो से हर हफ्ते कंपनी के कर्मचारी ब्याज सहित पैसा वसूल दे रहे थे,रूमा नें बताया कि आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से वह 2 महीने से पैसा नहीं दे पाई तो 6 सितंबर को दिन में 11:00 कुछ कर्मचारी मेरे घर पर आए और मेरे पति को भला बुरा कहने लगे, जिससे परेशान होकर मेरे पति ने बाग में जाकरआत्महत्या कर ली।
अभी कुछ दिनों पहले कलवारी थाना क्षेत्र के कोरमा गांव में भी एक व्यक्ति ने फाइनेंस कंपनियों के समूह लोन के चक्कर में पड़कर अपनी जान दे दी थी। इस समय पूरे जिले में प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों के समूह लोन का मकड़ जाल फैला हुआ है, जिसमें गरीब व्यक्ति अपनी अति आवश्यकता पर जाकर किसी भी ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर लेता है लेकिन बाद में जब वह इसे चुकाने की स्थिति में नहीं होता तो घर छोड़कर भागने या आत्महत्या करने के अलावा उसके पास कोई रास्ता नहीं सूझता है। फिलहाल लालगंज पुलिस ने दो फाइनेंस कर्मचारियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।