हीरोइन बनाने का झांसा दे 2 महीने तक लड़की को रखा ‘कैद’- पढ़े पूरी दरिंदगी की कहानी.

ATH NEWS 11 :-उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की चौरीचौरा थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है. क्षेत्र के एक गांव में अपनी बुआ के घर आई युवती का दो महिलाओं और एक पुरुष ने करीब दो माह पहले अपहरण कर लिया था और उसे बस्ती जिले में बंधक बनाकर अनैतिक कार्य करवाया जा रहा था. युवती मौका देखकर उनके चंगुल से भागकर अपनी बुआ के घर आ गई और फिर थाने पहुंचकर पुलिस को आपबीती बताई. पुलिस ने मामले की जांच जुट गई है.ये घटना चौरीचौरा थानाक्षेत्र एक गांव की है. पीड़िता अपनी बुआ के पास करीब ढाई माह पहले आई थी. उसका मूल निवास हरियाणा राज्य के रेवाड़ी जिले में है. गांव में रहने के दौरान एक अन्य महिला से उसकी जान पहचान बढ़ी और बातचीत होने लगी. युवती ने पुलिस को बताया कि वह महिला मेरी सुंदरता की तारीफ करती थी. वह कहती थी कि तुम फिल्मों में जाओ तो अच्छा काम भी मिल जाएगा. उसने बताया कि उसे भी एक्टिंग का शौक है लेकिन मौका नहीं मिला. फिर महिला ने लड़की से कहा कि एक हमारे परिचित हैं और वह तुम्हें फिल्मों में काम दिलवा सकते है.पीड़िता ने बताया कि महिला ने एक दिन शाम को उसे किसी काम से घर बुलाया. वहां पर एक युवक और एक महिला और थी. तीनों ने मुझे काम के सिलसिले में बाहर चलने के लिए कहा, लेकिन मैंने मना कर दिया और बताया कि अभी बुआ को मैंने इस बात की जानकारी नहीं दी है. बिना उनसे पूछे और अपने घरवालों से बात किए मैं कहीं नहीं जाऊंगी. यदि काम की बात आप लोगों ने कर लिया है तो हमें एक-दो दिन का समय दीजिए. अपने घर के सभी लोगों से अनुमति लेकरमैं चलने के विषय में विचार करूंगी, लेकिन वे लोगों बार-बार दबाव डाल रहे थे.पीड़िता का आरोप है कि मेरे बार-बार मना करने पर तीनों ने मिलकर मुझे जबरिया गाड़ी में बैठा लिया और लेकर चले गए. रास्ते में मेरे आंख पर पट्टी भी बांध दिए थे, जिससे मुझे पता नहीं चल पाया कि वे लोग कहां लेकर जा रहे हैं. करीब दो ढाई घंटे की यात्रा के बाद वे लोग एक मकान में मुझे उतारे और बंधक बना लिए. मुझे गलत काम करने के लिए दबाव बनाने लगे. मैंने मना किया, बहुत विरोध किया तो मारपीट कर मुझे घायल कर दिए. फिर खाना भी नहीं दे रहे थे. बार-बार गलत काम के लिए दबाव बना रहे थे.

पीड़िता के मुताबिक , एक दिन दो युवक आए और रेप किया. उसके बाद यह रोज की घटना हो गई. मेरे पास जो लोग आते थे. उनसे बात करने पर पता चला कि मैं बस्ती में हूं. एक दिन मौका देखकर मैं किसी तरह से वहां से भाग निकली और भागते हुए किसी तरह एक बस में चढ़ गई और वह मुझे गोरखपुर तक ले आया. तब मैं अपनी बुआ के पास पहुंची और फिर पुलिस के पास शिकायत लेकर आई हूं. युवती की बुआ ने बताया कि जब मेरी भतीजी गायब हो गई और काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला तो मैंने थक- हारकर थाने में गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया था.

इस सम्बंध में एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में शिकायत मिली है. पुलिस जांच कर रही है जो लोग भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साक्ष्यों और तथ्यों को एकत्र करने के लिए पुलिस टीम को लगा दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!