सासाराम:-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जिले के डेहरी में आने से जिले के भूमिहीन परिवारों को भी सौगात मिल गया है. इस दौरान जिले में पहली बार बड़ी संख्या में भूमिहीन परिवारों को चिन्हित कर आवास बनाने के लिए जिला प्रशासन ने उन्हें बंदोबस्ती का पर्चा बांटने का काम किया है. यह पहली बार मौका है, जहां जिला प्रशासन ने भूमिहीनों के प्रति तत्परता दिखाते हुए एक दिन में जिले के 2502 भूमिहीनों का बंदोस्ती का पर्चा बांटा है. इसको लेकर बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से जिले के सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में शिविर का आयोजन किया गया. जहां चिन्हित भूमिहीन परिवारों को बुलाकर संबंधित अंचलाधिकारी ने उन्हें बंदोस्ती का पर्चा वितरण किया गया. इसी कड़ी में सासाराम सदर अंचल कार्यालय में करीब सौ भूमिहीन परिवारों के बीच बंदोबस्ती का पर्चा बांटा गया.