हाईवा से भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद साथ में चालक भी गिरफ्तार।

मिथिलेश कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट।

कुटुम्बा औरंगाबाद।आज दिनांक 03/09/2024 एन एच 139 पर अंबा से औरंगाबाद की तरफ जा रहे बारह चक्का हाईवा ट्रक को मंगलवार की शाम परसावां गांव के समीप जब्त कर लिया गया। उक्त हाईवा में गिट्टी के नीचे एक सौ गैलन में चार हजार लीटर स्प्रिट की तस्करी की जा रही थी। यह कार्यवाही मध निषेध इकाई सीआईडी पुलिस मुख्यालय पटना की विशेष टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गई। इस कार्यवाही में हाईवा चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसकी पहचान राजस्थान के उदयपुर जिला अंतर्गत घासा थाना के राखयावल गांव निवासी रतनलाल दांगी के 32 वर्षीय पुत्र प्रकाश दांगी के रूप में हुई है। कुटुम्बा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि स्प्रिट छतरपुर से औरंगाबाद लेकर जा रही थी। अनुमानतः इस स्प्रिट का बाजार मूल्य 14 -15 लाख रुपया आंका गया है। मध निषेध पटना की टीम ने बताया कि पिछले माह इसी गिरोह के द्वारा लॉरी टैंक में छुपा कर स्प्रीट की तस्करी की जा रही थी। जिसे हमारी टीम ने मदनपुर थाना के सहयोग से जप्त किया था। इस कार्यवाही में कुटुंबा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह, पीएसआई कुंदन कुमार तथा मध निषेध इकाई सीआईडी पुलिस पटना की टीम शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!