गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11;- विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक प्रत्याशी विनीत कुमार ने एआईएमआईएम सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि एआईएमआईएम आरक्षण विरोधी पार्टी है। पार्टी के प्रमुख सह हैदराबाद के सांसद ओवैसी साहब है ने एससी, एसटी, आदिवासी व पिछड़ों की आवाज कभी नहीं उठाते हैं।इसलिए मैंने पार्टी से अपना इस्तीफा देना उचित समझा।उन्होंने कहा कि आरपीआई अर्थात रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया रामदास आठवले की पार्टी का दामन थामा। आरपीआई पार्टी बाबा साहब के द्वारा बनाई गई है। मैं उनकी आस्था में विश्वास रखता हूँ। मैं ईमानदारी पूर्वक तन व मन से आरपीआई पार्टी के लिए कार्य करुंगा और बाबा साहब द्वारा दिखाए गए मार्गों पर हमेशा चलने का प्रयास करूंगा। मैं गरीब, मजदूर, किसान व लाचार के लिए आवाज उठाने का काम करुंगा। मैं हमेशा गरीबों की मदद करता हूं और आगे भी रहूंगा। खास बात यह कि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में सदियों से दो ही लोगों का राजपाट चल रहा है। क्षेत्र में जो विकास होना चाहिए, वह नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि मुझे आरपीआई पार्टी से टिकट मिला तो मैं विधायक का चुनाव चुनाव ही लड़ूंगा। यदि मुझे जनता से अगर स्नेहपूर्वक भारी समर्थन के साथ आशीर्वाद मिला तो मैं विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास करके दिखाऊंगा की विकास कैसे किया जाता है। क्षेत्र में शिक्षा, जल, सड़क, बिजली व स्वास्थ्य सुविधा की जरूरत है। साथ ही क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार की जरूरत है।