सासाराम:-पुरानी पेंशन बहाली को लेकर नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के अह्वान पर स्वास्थ्यकर्मियों विद्युत कर्मी पुलिसकर्मी ने काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया. ऑल इंडिया रजिस्टर्ड नर्सेज फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश जायसवाल ने पत्र लिखकर बताया है कि दो से छह सितंबर तक विभाग के सभी स्थायी कर्मचारी कार्यस्थल पर काला फीता व बिल्ला लगाकर प्रतीकात्मक विरोध करेंगे. पहले दिन सभी रेगुलर कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम की मांग करते हुए विरोध जताया. सभी प्रदर्शन किये. इसके बाद अपने कार्यस्थल पर लौटकर कार्य में जुट गये. मौके पर अस्पताल के डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, लिपिक, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन व चतुर्थवर्गीय कर्मचारी मौजूद थे. फेडरेशन के उपाध्यक्ष आकाश जायसवाल ने कहा कि हम सभी लोगों के बुढ़ापे का सहारा के लिए सिर्फ पुरानी पेंशन चाहिए. हमें किसी भी हाल में एनपीएस या यूपीएस नहीं चाहिए. अगर यह इतना अच्छा होता, तो 2004 से ही समस्त माननीय मंत्री, सांसद व विधायक सहित अन्य गणमान्य लोग ले लेते. लेकिन वह लोग आज तक पुरानी पेंशन ही ले रहे है. हम सभी लोग सरकार से विनम्र निवेदन करते हैं कि ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) को बहाल करें. बिहार के मुख्यमंत्री से हम सभी मांग करते है कि जैसे झारखंड, राजस्थान व अन्य राज्यों की सरकारें ओपीएस को लागू की ठीक उसी प्रकार बिहार में भी लागू किया जाये.