मनेंद्रगढ़/एम सी बी/छत्तीसगढ़ – खबरें विस्तार से सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार महतारी वंदन योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को दिए जाने वाले पौधे बरसात खत्म होने के बाद भी वितरण किए गए आपको बता दें वार्ड नंबर 04 मंगलभवन में पौधे रखे रखे खराब होने की स्थिति में है
माननीय मुख्यमंत्री जी एवं विभागीय मंत्री के द्वारा प्रारंभ की गई योजना को महेंद्रगढ़ परियोजना का प्रभारी परियोजना अधिकारी मनेंद्रगढ़ शहरी पर्यवेक्षक सुमन सिंह ठेंगा दिखा रही है आज दिनांक 1/09/2024 तक वार्ड नंबर 04 मौहारपारा मंगलभवन में कितने सारे पौधे बिना वितरण के पड़े हुए हैं जिसकी सुध लेने पर्यवेक्षक सुमन सिंह के पास समय ही नहीं है कुछ कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा यह भी शिकायत किया गया की कुछ भी जानकारी लेने के लिए सुमन सिंह के पास काल लगाया जाता है लेकिन उनके द्वारा काल रीसीव नहीं किया जाता है और न ही काल बैक किया जाता है यह स्थिति कार्य करने में बहुत बाधा उत्पन्न कर रही है शायद इस लेख के बाद पर्यवेक्षक मैडम की नींद खुले और पौधे सही हितग्राहियों को प्राप्त हो सके । जिस हेतु उन्हें वन विभाग द्वारा परियोजना मनेंद्रगढ़ को प्रदान किया गया है।
ए टी एच न्यूज़ 11 से भूपेंद्र केवट की रिपोर्ट.