ATH न्यूज़ 11 से दीपिका की रिपोर्ट ।
मोरबे / गढ़वा :- गढ़वा जिले के मझिआंव प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोरबे के प्राधनाचार्य के प्रभारी के पद पर शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार मौर्य पदस्थ हुए। यह बेहद गर्व की बात है कि विद्यालय को एक उम्दा और नवचेतना से परिपूर्ण ऐसे परिश्रमी एवं सरल व्यक्तित्व के धनी युवा प्रभारी मिले हैं । जिनके कठिन परिश्रम से पुरा विद्यालय परिवार गर्वान्वित रहते हैं । विद्यालय परिवार और छात्र – छात्राओं की माने तो वह मोरबे के धरती पर झारखंड के खेल जगत में विभिन्न नव रंगो को उभारने का काम में हमेशा लीन रहते है। उनका मानना है कि हमारा विद्यालय और विद्यालय परिवार हर क्षेत्र में नंबर 1 पॉजिशन पर रहे । उसके लिए वे सदा अपने कठिन परिश्रम से छात्र -छात्राओं के इस उपवन को साज़ते रहेंगे। ताकि देश के ये उज्जवल भविष्य के सितारे सदा अपनी चमक के आभा से अभयमान रहें। इनके कठिन परिश्रम से हमेशा विद्यालय परिवार को कई राज्यस्तरीय, कई प्रखंड स्तरीय और कई अन्य प्रकार पदकों से शोभायमान किया गया है। विद्यालय के सभी शिक्षक – शिक्षिकाएं एवं पूर्व प्रधानाचार्य जीतेन्द्र कुमार द्वारा पुष्प गुच्छ देकर पद सुशोभित करते हुए इनको विद्यालय का बागडोर सौंपा गया । इन्होने अपने सम्बोधन में विद्यालय को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे सदा विद्यालय को श्रेष्ठता एवं प्रगति के पथ पर अग्रसर करने का प्रयास करते है और आगे भी करते रहेंगे । मौके पर हरेंद्र कुमार रवि, दिनेश ठाकुर , बंशी राम , मनोज कुमार ठाकुर , तौशिफ़ खान ,राजकिशोर मेहता , राजेश तिवारी, विवेक शर्मा ,राकेश विश्वकर्मा , अमित कुमार , कमला कुमारी सहित पुरा विद्यालय परिवार उपस्थित थें।