नगर बाजार से परवेज़ आलम की रिपोर्ट.
कलवारी, बस्ती – विकास खंड कुदरहा के पाऊं गांव निवासी भाजपा मंडल महामंत्री जनार्दन तिवारी ने सहखंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर पिछले ६ महीनों से गांव में न अारहे सफाई कर्मचारी के ऊपर कार्यवाही करने की मांग किया है।
दिए गए शिकायती पत्र में लिखा है। कि मै जनार्दन तिवारी ग्राम पाऊं विकास खंड कुदरहा का निवासी हू और एक सामाजिक भक्ति भी हू जिस कारण हमारे गांव के लोग प्रायः ग्राम सभा में जगह – जगह सफाई न होने की वजह से कूडो की ढेर व गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिससे ग्रामीणों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अब स्थिति इतनी भयावह हो चुका है। कि ग्रामीणों को संक्रमण जैसी बीमारी फैलने का खतरा सताने लगा है। वही पाऊं गांव में तैनात सफाई कर्मचारी पिछले 6 महीनों से गायब है। और कभी नहीं दिखाई देता है। और न ही उसके द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया गया है। जिस कारण गांव में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। अब लोगो को संक्रमण जैसी बीमारी फैलने का खतरा सताने लगा है।
इस संबंध में सहखंड विकास अधिकारी सुबास चंद ने बताया पाऊं ग्राम पंचायत में पिछले 6 महीनों से सफाई कर्मचारी न जाने का शिकायती पत्र मिल चुका है। जल्द ही कार्यवाही की जाएगी.