ठेका मजदूर संगठन ने राजनगर ओपनकाष्ट, आरो उपक्षेत्रीय प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन सूत्र ———

राजनगर/अनुपपुर/मध्यप्रदेश — खबरें विस्तार से आपको बता दें सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कि एस ई सी एल हसदेव उपक्षेत्र के अंतर्गत राजनगर आरो एवं ओपनकाष्ट में आल इंडिया एस सी, एस टी, ओ बी सी इम्प्लाइज को आर्डिनेंसन कौंसिल कान्ट्रेक्टर कांट्रेक्चुअल यूनिट बिलासपुर के तत्वाधान में गेट मीटिंग एवं ज्ञापन देने संबंधी कार्यक्रम आयोजित किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार राजनगर आरो एवं ओपनकाष्ट के ड्राइवर संघ एवं अंडरग्राउंड माइंस में कार्यरत ठेका मजदूरों के प्रमुख मांगों पर लगभग एक वर्ष पहले हुए समझौते पर आज तक उसमें कोई भी सकारात्मक पहल न किए जाने के विरोध में गेट मीटिंग एवं ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में मजदूरों के हक़ और अधिकार दिलाने को लेकर एक सकारात्मक पहल की गई और प्रबंधन को घेरा गया , विरोध प्रदर्शन किया गया। और संगठन के द्वारा प्रबंधन से 10 दिवस के अंदर प्रमुख मांगों पर सकारात्मक पहल किए जाने की मांग की है मांग के पुरा न करने की स्थिति में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा एस ई सी एल में प्रबंधन और ठेकेदारों की मिली भगत से ठेका मजदूरों का आर्थिक शोषण एवं बधुंआ मजदूरों की तरह डरा धमकाकर कार्य कराया जाता है और जो भी मजदूर अपने हक और अधिकार की बात करता है उसे काम से निकल दिया जाता है ठेकेदारों के मनमाने रवैए से ऐसा लगता है कि एस ई सी एल को ठेकेदार चला रहे हैं यहां भ्रष्टाचार एवं घोटालों का अंबार लगा हुआ है चाहे वो पेमेंट सिलिप को लेकर हो या इपीएफ घोटाला हो हसदेव क्षेत्र तो भ्रष्टाचार एवं घोटालों का गढ़ माना जाता है आज तक किसी भी अधिकारी एवं ठेकेदारों पर कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं हुई है और न ही इनकी संपत्ति की जांच की गई है जो कि जांच का विषय है.
कान्ट्रेक्टर कांट्रेक्चुअल यूनिट बिलासपुर गेट मीटिंग एवं ज्ञापन संबंधित कार्यक्रम में शामिल होने पर सभी ठेका मजदूर भाईयों का आभार व्यक्त करता है ।
ए टी एच न्यूज़ 11 से राकेश प्रजापति की रिपोर्ट.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!