औरंगाबाद :-औरंगाबाद भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह सदर प्रखंड अंतर्गत परसडीह पंचायत के ग्राम खैरा सलेम में लघु सिंचाई विभाग के तहत लगभग 2 करोड़ 38 लाख के लागत से चहका (चेक डैम)के हो रहे निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया इस मौके पर पूर्व सांसद ने कहा कि मेरे कई वर्षों के प्रयास के बाद इस योजना की स्वीकृति हुई थी लेकिन दुखद बात यह है कि इस योजना का प्राक्कलन तैयार करने में इसकी गुणवत्ता से समझौता किया गया इसकी गुणवत्ता में कमी की गई है।इसका प्राक्कलन तैयार करने में इंजीनियर ने यह नहीं देखा कि यहां पर पानी का आमद और स्टॉक कितना है।इस चहका से 6 गाँव का सिंचाई होता है और इसको पानी के आमद के और डिस्चार्ज के अनुसार काफी छोटा बना दिया गया और इसमें कहीं भी मजबूती के लिए प्राप्त मात्रा में छड़ नहीं दिया गया है और यह चहका एक से दो साल में बह जाएगा अभी निर्माण कार्य के दौरान ही चहका का एक हिस्सा बह गया है।ग्रामीणों का आरोप है कि इस प्राक्कलन की जानकारी संवेदक और इंजीनियर के द्वारा नहीं दिया गया है हम जनप्रतिनिधि बहुत प्रयास करके किसी योजना को जनहित में स्वीकृत करवाते हैं और सिंचाई की योजना बहुत महत्वपूर्ण होती है जनता के जनहित में मेरे द्वारा किया गया प्रयास के बाद यह योजना स्वीकृत हुआ है और कार्य में कम्परमाइज हो जाए तकनीकी तौर पर प्राक्कलन गलत या छोटा बने और उसमें गुणवत्ता से समझौता हो जाए और सरकार के खजाने से पैसा निकल गया और उसकी पूर्ति नहीं हो यह बिल्कुल गलत बात है।मेरा पहला प्राथमिकता विकास का कार्य करना है ऐसे कार्य में अनियमित्ता के लिए कनीय अभियंता,सहायक अभियंता और कार्यपालक अभियंता एवं ठीकेदार सभी लोग दोषी होते हैं।इस निरीक्षण के दौरान पूर्व सांसद ने कार्यपालक अभियंता से दूरभाष पर बात कर सभी बातों से अवगत कराया और कहा कि आप स्वयं पूरे टीम के साथ साइड को देखिए और स्थानीय ग्रामीणों से बात करके ग्रामीणों के अनुभव को लेकर उक्त सभी बातों पर गंभीरता से विचार करते हुए की कितना पानी आता है और कितना पानी डिस्चार्ज होता है और इस चहका से कितने गाँव का सिंचाई होता है और प्राक्कलन के अनुसार अगर गेट बढ़ाने की आवश्यकता हो तो गेट को बढ़ाएं और दोनों तरफ जो सुरक्षात्मक दीवार है उसका मजबूती के साथ निर्माण कार्य करवाए और मैं इन सभी बातों से सरकार को अवगत कराऊंगा और कम्प्लेन करूंगा और जो भी इंजीनियर ठेकेदार या विभाग के लोग दोषी हो होंगे उन पर सख्त कार्रवाई होगा और मैं इसका निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ कराऊंगा ताकि किसानों को पानी मिले और उनका खेत सिंचित हो और जीवन खुशहाल हो मैं हमेशा जनहित के कार्य के लिए प्रयासरत रहता हुँ और रहुँगा इस निरीक्षण के दौरान मंडल अध्यक्ष भरत सिंह,देव के पूर्व प्रमुख मनीष पाठक,जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह,भाजपा नेता रामानुज सिंह,मंझार पंचायत के मुखिया अजय साव,प्रभात सिंह,वार्ड सदस्य सरोज पासवान,दिलीप सिंह,विजय सिंह महाराणा सिंह,अभिषेक सिंह विनय सिंह,रंजय सिंह,महेन्द्र सिंह,चंदन कुमार,पिंटू सिंह,राजू सिंह,अखिलेश पासवान,कृष्ण वल्लभ पासवान उर्फ सहाय, एवं सैकड़ो स्थानीय ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।