गढ़वा धुरकी से एकबाल अंसारी की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:-धुरकी प्रखंड के खाला राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में फेवर ब्लॉक का निर्माण कार्य मनरेगा योजना से किया जा रहा है जिसे देखकर सभी वहां विद्यालय के परिवार सहित विद्यालय के छात्र छात्राओं में भी काफी उत्सुकता देखी गई।है इस कार्य को लेकर पंचायत के मुखिया के प्रति ग्रामीणों में काफी चर्चा की जा रही है विदित हो कि यह कार्य प्रखंड क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थानों में किया जाना है इसके लिए पंचायत के सभी मुखिया अपने-अपने पंचायत में कार्य करने की प्रक्रिया शुरू कर दिए हैं वहीं विद्यालय परिसर में इस तरह का फेवर ब्लॉक लग जाने से विद्यालय परिसर अच्छा दिखने लगा है विद्यालय के छात्र छात्राओं व शिक्षक गण आदि ने बताया कि पहले विद्यालय में कीचड़ हो जाता था अब इस तरह का फेवर ब्लॉक लग जाने से विद्यालय साफ सफाई रहेगा इसके लिए हम लोग मुखिया के प्रति आभार व्यक्त जाता रहे हैं वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह का सड़क बनने से विद्यालय के खूबसूरती बढ़ गई है पंचायत के माध्यम से हर टोला पर इस तरह का सड़क का निर्माण होना चाहिए ताकि टोला पर आने जाने के लिए काफी सहूलियत हो इसके लिए हम लोग मुखिया से मांग करते हैं की पंचायत स्तर पर इस तरह का काम किया जाना चाहिए।