एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कैडेटों से हुए रूबरू, पढ़ाया देशभक्ति का पाठ।

सासाराम:-42 बिहार बटालियन एनसीसी सासाराम के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक ने गुरुवार को उच्च विद्यालय चौखंडी पथ का निरीक्षण कर कैडेटों से रूबरू हुए. कर्नल ने कैडेटों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाया, उन्होंने देशभक्ति के साथ साथ अनुशासन व लगन के साथ राष्ट्र की सेवा के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि एनसीसी दुनिया का सबसे बड़ा यूनिफॉर्म यूथ ऑर्गेनाइजेशन है, जिसके आप हिसा हैं. एनसीसी की वर्दी का मिलना यह अपने आप में एक गौरव की बात है. इसके माध्यम से कैडेट अपने जीवन को अनुशासित ढंग से समन्वित कर सकते हैं, जो उनके व्यक्तित्व के लिए संवर्धन का कार्य करेगा और कैडेट एक उन्नत जीवन को व्यतीत करेंगे. साथ ही राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में सफल होंगे. कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक उमेश कुमार सिंह ने कैडेटो से राष्ट्र सेवा में उन्नत योगदान करने का आह्वान किया. उन्होंने स्कूल में आने के लिए कर्नल को धन्यवाद ज्ञापित किया. स्कूल के एएनओ फर्स्ट ऑफिसर चंदन कुमार ने कैडेटों सहित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कमांडिंग ऑफिसर व प्रधानाध्यापक का आभार प्रकट किया. इससे पूर्व कमांडिंग आफिसर के स्कूल में प्रवेश होते ही एनसीसी कैडेटों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. स्कूल के प्रधानाध्यापक ने कमांडिंग ऑफिसर का स्कूल में स्वागत किया. कार्यक्रम में स्कूल के वरीय शिक्षक अशोक कुमार सिंह, डॉ हिमांशु त्रिपाठी, राजेश कुमार, रामस्वरूप सिंह, मनीष कुमार सिंह, धनजी सिन्हा, जितेंद्र कुमार, चम्पा कुमारी, सिंधु कुमारी, श्वेता कुमारी, लिपिक बलदाऊ सिंह सहित छात्र-छात्राएं व कैडेट शामिल रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!