गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड में भी भारत बंद का भी असर देखा गया।बुधवार की सुबह 10 बजे से ही बन्द समर्थक सड़कों पर निकल गए थे।कांडी -मझिआंव मुख्य सड़क को पेट्रोल पम्प तीन मुहान पर टायर जलाकर व अवरोध खड़ा कर सड़क को जाम कर दिया गया।सुप्रीम कोर्ट के द्वारा लिए गए निर्देश के विरोध में आज भारत बंद का आह्वान पर कई पार्टी व गुटों के लोगों ने कांडी में बंद को लेकर सड़कों पर उतरे।अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति संयुक्त मोर्चा अनुमंडल स्तर के तत्वाधान में सैंकड़ों भारत बंद समर्थक सड़को पर उतर कर घण्टों सड़क व बाजार को बंद कर दिया।सभी सड़को पर बैठ गए।जुलुश के शक्ल में बंद समर्थक पेट्रोल पंप से बाजार होते डूमरसोता चौक तक गए।जुलूस में शामिल लोगों ने दुकान को बंद कराते हुए वापस कर्पूरी चौक पर एक सभा का आयोजन किया गया।सभी वक्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को गलत बताते हुए फैसले को वापस लेने की बात कही ।थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर डटे रहे।उन्होंने बन्द समर्थकों को शांति पूर्ण अपना कार्यक्रम करने की बात कहते हुए समझाते देखे गए।बन्द समर्थकों में सभा अध्यक्ष डॉ.कृष्णा राम,विनीत कुमार,दिनेश कुमार जिला पार्षद प्रतिनिधि,देवेंद्र प्रजापति,सतेन्द्र पासवान,पूर्व शिक्षक सुग्रीव राम,सुशील कुमार,विजय राम,अमरेन्द्र,प्रभु राम,मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम,बीडीसी लव कुश कुमार,निरज कुमार विजय राम अजय पासवान परसु राम,गौरव कुमार रवि,
सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।