संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP-दिनांक-18/08/2024 को थानाध्यक्ष अलीपुर थाना को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम निमसर में एक व्यक्ति को देशी कट्टा का भय दिखा कर उनका मोबाईल लूट लिया गया है। प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष अलीपुर थाना एवं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे तो पुलिस वाहन को देखकर दो व्यक्ति भागने लगा। सशस्त्र बल के सहायोग से पीछा कर उक्त दोनों व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति का नाम/पता पुछने पर अपना नाम व पता 01. सहनवाज आलम, पि० मो० सबीर अंसारी, सा० मखदुमपुर, 02. निलेश कुमार सिंह, पे० विमलेश सिंह, सा० मदारपुर, दोनों थाना अलीपुर जिला गया बताया। पकड़ाये दोनों व्यक्ति ने पुछताछ के क्रम में बताया कि घटना में उपयोग किया गया देशी कट्टा को घटनास्थल से कुछ दूर एक खेत में फेक दिये थे। तत्पश्चात पकड़ाये अभियुक्त सहनवाज आलम के निशानदेही पर उक्त खेत से देशी कट्टा बरामद किया गया। पुनः पकड़ाये व्यक्ति के निशानदेही पर एक विधि विरूद्ध बालक को लुटे गए मोबाईल के साथ निरूद्ध किया गया। इस संबंध में अलीपुर थाना द्वारा कांड सं0-121/24, दिनांक 18/08/2024, धारा- 309 (4) बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता :-
सहनवाज आलम, पि० मो० सबीर अंसारी, सा० मखदुमपुर,निलेश कुमार सिंह, पि० विमलेश सिंह, सा० मदारपुर, दोनों थाना अलीपुर जिला गया। एक विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया। सहनवाज आलम का अपराधिक इतिहास :-
तॉटी सिल्वे (झारखंड)
थाना कांड सं0 28/23, दिनांक 06/04/2023, धारा 395/412 भा०द०वि०
बरामद सामान :-
* देशी कट्टा-1
* मोबाईल-01
गया पुलिस से सहायता हेतु सम्पर्क नम्बर :- पुलिस सहायता नम्बर: 112
गया पुलिस नियंत्रण कक्ष नम्बर 0631-2222634