सासाराम:-रेलवे स्टेशन पर हाजीपुर जोन के प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर प्रभात कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया. जहां अग्नि सुरक्षा यंत्रों की जांच की गयी. उसके साथ स्टेशन प्रबंधक कार्यालय सहित टिकट काउंटर की निरीक्षण किया. https://www.kapwing.com/videos/66c233354cda4b052a7d4c25 सासाराम स्टेशन प्रबंधक कौशल किशोर पांडेय ने बताया कि रेलवे स्टेशन क्षेत्र में आग से बचाव के यंत्रों का जायजा लिया गया है. सभी की जांच की गई है और संबंधितों को सही प्रकार देखरेख करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि स्टेशन क्षेत्र में आग से बचाव की पर्याप्त व्यवस्था है. वॉशिंग लाइन क्षेत्र में लगे हाईड्रेंट और पाइपों के माध्यम से आवश्यकता पड़ने पर पानी की व्यवस्था उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि स्टेशन पर लगे अग्निशामक यंत्रों को चुस्त और दुरुस्त रखने के लिए संबंधित विभागों द्वारा उपकरणों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाता है. रेलवे स्टेशन पर अग्नि सुरक्षा के लिए रेत की बाल्टियां, फायर एक्सटिंग्विशर के साथ पानी के छिड़काव की रेलवे की ओर से व्यवस्था रहती है. मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार सहित रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.