ATH न्यूज़ 11 से दीपिका की रिपोर्ट ।
बिदरा /पाँकी :- पिपराटान्ड थाना अंतर्गत पगार पंचयात के बिदरा (बहेरा ) में स्थित प्रताप रेशिडेंटियल मॉडर्न पब्लिक स्कूल में 78 वें स्वतंत्रता दिवस को बेहद धूमधाम से मनाया गया । सर्वप्रथम विद्यलय के सभी छात्र -छात्राओं ने परेड के द्वारा आये अथितियों को मंत्र मुग्ध कर एक अदम्य एकता की छवि से स्वागत किया। तात्पश्चात परेड के साथ विद्यालय प्रधानाध्यापक राज प्रताप सिंह द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को फहरा सलामी दी गई। फिर नन्ही परियों द्वारा राष्ट्रगान जन गण मन की लयमय प्रस्तुति दी गई। उसके बाद स्वागत गीत से कार्यकम का आगाज किया गया। यह विद्यालय विगत 15 वर्षो से इस सुदूर इलाके मे शिक्षा जगत में अपने कठिन परिश्रम और लगन से बच्चों को बेहतर शिक्षा देते आ रहा है । शिक्षा ,खेल , तथा कई तरह के संस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों मे नई उमंग नई कलाओं को उभारने को सभी विद्यालय परिवार परस्पर एक्टिव रहा है। कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र -छात्राओं ने सभी उपस्थित लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिये। मौके पिपराटाड़ थाना प्रभारी मुकेश कुमार , नौड़ीहा पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार सिंह, पगार पंचायत के मुखिया रीना देवी ,एवं मुखिया प्रतिनिधि रिंकू सिंह , लोहरसी पंचयात के मुखिया प्रतिनिधि अरविन्द कुमार सिंह , नौडीहा पंचयात के पूर्व मुखिया मिथिलेश सिंह , त्रिलोकी नाथ सिंह , रणधीर सिंह ,आलोक सिंह , राजेश सिंह ,किशोर सिंह ,वेदप्रकाश सिंह ,सूरज पासवान , शंकर प्रसाद गुप्ता ,विद्यालय शिक्षक नवीन कुमार सिंह , दीपिका मल्होत्रा , अंजली सिंह , जूही सिंह , मेघा गुप्ता , कामिनी कुमारी , सोनी कुमारी सहित पुरा विद्यालय परिवार ऊपस्थित रहें ।