सासाराम:-स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा ने सोमवार को हर घर तिरंगा यात्रा निकाला. इस दौरान मोर्चा की ओर से हर घर तिरंगा को लेकर सभी मंडलों में झंडा वितरण भी किया गया. इस तिरंगा यात्रा में युवा मोर्चा के साथ साथ भाजपा के विधान सभा, सभी मंडल अध्यक्ष, पार्टी के जिला स्तरीय पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए. इस संबंध में भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार व जिला महामंत्री सह हर घर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का जिला संयोजक विजय सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पार्टी की ओर से तिरंगा यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह तिरंगा यात्रा जिले के डेहरी अंबेडकर चौक से शुरू होकर सासाराम होते हुए चेनारी विधानसभा में संपन्न हुआ, जिसका आयोजक युवा मोर्चा ने किया. वहीं मंगलवार को स्वच्छता अभियान व महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें सभी भाजपा, नगर भाजपा ,मोर्चा,प्रकोष्ठ के पदाधिकारी शामिल होंगे. बुधवार को स्मृति दिवस पर विभाजन विभीषिका का आयोजन पार्टी कार्यालय में होगा. जिसका आयोजन अनुसूचित जाति मोर्चा, ओबीसी मोर्चा करेंगे. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के जिलाध्यक्ष व औरंगाबाद के पूर्व सांसद शामिल होंगे. 15 अगस्त स्वतंत्र दिवस पर जिले के सभी मंडल केंद्र के साथ जिला केंद्र पर झंडोतोलन कार्यक्रम आयोजित होगा. झंडोत्तोलन का समय 10.10 बजे निर्धारित किया गया है.