सासाराम :-केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) का लिखित परीक्षा रविवार को शहर के दस केंद्रों पर आयोजित हुआ. जिसमें 60 फिसदी अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित रह गये और 40 फिसदी ही अभ्यर्थी शामिल हो सके. इस परीक्षा में कुल 6320 अभ्यर्थीयों को शामिल होना था. जिसमें 3801 अनुपस्थित हुए और 2519 ने एग्जाम कंडक्ट किया. परीक्षा एक पाली में हुई, जो दोपहर 12 बजे से शुरू होकर दोपहर दो बजे तक चली. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में सुबह करीब 9.30 बजे के बाद से ही केंद्र में प्रवेश देने की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी. करीब 11 बजे तक केंद्र में अभ्यर्थियों को जाने दिया गया. 11 बजे के बाद केंद्र में अभ्यर्थियों की एंट्री पर रोक लगा दी गयी. हालांकि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व सघन तलाशी के साथ प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों के ई-एडमिट कार्ड पर छपे फोटो एवं पहचान पत्र के साथ मिलान करते हुए परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति दी गई. परीक्षा देकर लौटे यूपी के जौनपुर निवासी अभ्यर्थी कोमल कुमारी ने बताया कि पेपर न ज्यादा टफ था और न ज्यादा आसान पर क्वेश्चन का लेबल थोड़ा हाई था. यूपी से ही आए अभ्यर्थी रूबी ने बताया कि पेपर का लेवल हाई था. पेपर टफ था. पर अब रिजल्ट का इंतजार रहेगा. उम्मीद है रिजल्ट हो जाएगा. शिक्षा विभाग से जारी पत्र के अनुसार परीक्षा में अनुसार डीएवी पब्लिक स्कूल हंसराज नगर केंद्र पर 1440 में से 585 उपस्थित व 855 अनुपस्थित, उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय रामेश्वर गंज केंद्र पर 600 में से 234 उपस्थित व 366 अनुपस्थित, श्री शंकर उच्च माध्यमिक विद्यालय तकिया केंद्र पर 672 में से 270 उपस्थित व 402 अनुपस्थित, शेरशाह सूरी इंटर विद्यालय अड्डा रोड केंद्र पर 576 में से 225 उपस्थित व 351 अनुपस्थित, रामा जैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धर्मशाला रोड केंद्र पर 624 में से 257 उपस्थित व 367 अनुपस्थित, बुद्ध मिशन स्कूल जगदेव पथ नूरनगंज केंद्र पर 550 में से 235 उपस्थित 315 अनुपस्थित, संत पॉल स्कूल सिविल लाइन केंद्र पर 600 में से 230 उपस्थित 370 अनुपस्थित, जीएस रेजिडेंशियल पब्लिक स्कूल मलवार रोड केंद्र पर 408 में से 154 उपस्थित व 254 अनुपस्थित, बाल विकास विद्यालय रौजा रोड केंद्र पर 500 में से 196 उपस्थित व 304 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.