राजनगर/अनुपपुर/मध्यप्रदेश – खबरें विस्तार से आपको बता दें कि दिनांक 9/08/2024 को एस ई सी एल हसदेव क्षेत्र के राजनगर स्टेडियम में आल इंडिया एस सी,एस टी, ओ बी सी इम्प्लाइज को आर्डिनेंसन कौंसिल कान्ट्रेक्टर कांट्रेक्चुअल यूनिट बिलासपुर के तत्वाधान में ट्रक ड्राइवरों की बैठक आयोजित की गई बैठक में मानसिक एवं आर्थिक रूप से हो रहे शोषण के शिकार ट्रक ड्राइवरों बताया कि राजनगर आरो के अंतर्गत ओ सी एम खुली खदान परियोजना के अंतर्गत मां कुदरगढ़ी प्राइवेट लिमिटेड एवं महामाया कंपनी के द्वारा ट्रक ड्राइवरों का आर्थिक एवं मानसिक रूप से शोषण किया जा रहा है कंपनी के मालिकों एवं प्रबंधन की सांठगांठ से ट्रक ड्राइवरों को हाई पावर कमेटी के द्वारा न्युनतम मिनिमम वेजेज का भुगतान समान वेतनमान से कम मजदूरी प्रतिदिन 600 रुपए की दर से बिना पेमेंट सिलिप के भुगतान किया जा रहा है ईपीएफ, बोनस, और सुरक्षा के नाम पर ट्रक ड्राइवरों को कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है और भेदभावपूर्ण रवैया अपनाकर बिना किसी सूचना के काम पर आने पर वापिस कर दिया जाता है मजदूरों के बीच फूट डालने के इरादे से कुछ मजदूरों को काफी पर रखा जाता है इस तरह के कृत्य से यह समझ में आता है कि मजदूरों को बेवजह परेशान किया जा रहा है लगातार एस ई सी एल हसदेव क्षेत्र में ठेका मजदूरों के साथ हो रहे शोषण को सोशल मीडिया पर प्रकाशित किया जा रहा है लेकिन शासन प्रशासन और अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही। आखिर कब तक ठेका मजदूरों का शोषण होता रहेगा अब देखना यह है की हसदेव क्षेत्र में ठेका मजदूरों को उनका हक और अधिकार कब तक न्याय मिल पाता है और दोषी अधिकारियों पर कब तक कार्यवाही होती है।
ए टी एच न्यूज़ 11 से भूपेंद्र केवट की रिपोर्ट.