गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांड़ी प्रखंड क्षेत्र के डुमरसोता पंचायत सचिवालय मे मईया सम्मान योजना में फार्म को आनलाइन करने में प्रतिनियुक्त कर्मीयों के द्वारा लापरवाही की वजह से कार्य धीमी गति से चल रहा है । बुधवार को सिर्फ दो कर्मी के द्वारा आनलाइन आवेदन का कार्य किया जा रहा है। जबकि प्रखंड कार्यालय के द्वारा पांच कर्मी प्रतिनियुक्त हैं जिसमें तीन कर्मी कार्य करने केलिए उपस्थित नही रह रहें हैं। ग्रामीण महिला आशा कुमारी, रुबी देवी,रानी देवी , फुलकाली देवी ,अंजु देवी , गीत देवी, मीरा देवी , रेखा देवी,प्रमीला देवी आदि ने बताया कि दो आपरेटर के द्वारा कार्य का संचालन किया जा रहा था। जिससे 80लोगो का आनलाइन फार्म हो पाया । जबकि और आपरेटर अपने कार्य में मौजूद होते तो बहुत लोगों का फार्म आनलाइन हो जाता। लेकिन कर्मी के द्वारा इस कार्य को करने में काफी लापरवाही बरती जा रही है। प्रतिनियुक्त कर्मीयों को देखरेख के अभाव में कार्य करने वाले काफी लापरवाह है । जिससे महिलाएं सुबह से शाम तक केंद्र पर बैठ कर अपने अपने घर को वापस लौट जा रही है। जिससे मजदूरी करने वाले महिलाओं को काफी आर्थिक व समय दोनों का नुकसान हो रहा है। इस तरह की लापरवाही बरती गई तों काफी महिलाएं इस योजना से बंचित रह सकती है । दो मौजूद कर्मी में विजय पाल व राहुल सिंह ही सिर्फ मौजूद रहे रहे हैं ।