आई जी आर एस पर शिकायत के बाद हरकत में आयी राजस्व विभाग की टीम, अभी तक नहीं हो सका नाली का निर्माण.

 

संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती.

कलवारी – बहादुरपुर विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौसपुर के पांडेय पुरवा गांव निवासी हरि प्रसाद त्रिपाठी, बिजयानंद त्रिपाठी, विजयंत मणि त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री से लगायत सभी प्रशानिक अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर गांव के नाली न होने की समस्या से अवगत कराया दिए गए शिकायती पत्र में लिखा है। कि हमारे गांव में गाँव समाज के भलाई के लिए के लिए नाली निर्माण पास हो गया है। जिसका ग्राम प्रधान द्वारा निर्माण कराया जा रहा था लेकिन हमारे गांव के मौरध्वज जो काफी मनबढ़ व दबंग के किस्म के आदमी है। कहते है। कि हमारी जमीन पर इंटरलॉकिंग खडन्जा लगा हुआ है। हम अब नाली नहीं बनवाने देंगे, जिसके न बनने से गांव में जल जमाव की स्थित पैदा हो गयी है। जिससे गांव समाज में संक्रामक बीमारी फैलने की स्थित पैदा हो सकती है। अगर नाली का समुचित प्रबन्ध न किया गया तो आम जनमानस में रोग फैल सकता और महामारी जैसी स्थिति पैदा हो जायेगी। ऐसी दशा में उक्त प्रकरण के परिप्रेक्ष्य में नाली का निभाण कराया जाना नितान्त आवश्यक है।

मुख्यमंत्री पोर्टल पर किए गए शिकायत आई जी आर एस शिकायत संख्या 400018524011595 पर राजस्व विभाग की टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया कि गांव के आबादी में से बने रास्ते पर इंटरलॉकिंग खड़ंजा लगा हुआ है। इस खडंजे में से होते हुए नाली का निर्माण कार्य किया जाना है। जिसे विपक्षी मोरत ध्वज पुत्र राम केवल पांडेय के द्वारा रोका जा रहा है। जो कि अनुचित है।क्योंकि नाली निर्माण का कार्य खडंजे के बीचो-बीच होना है। जो कि सार्वजनिक रास्ता है राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम प्रधान को निर्देशित है। कि खडंजा के बीचों बीच से नाली का निर्माण करना यथोचित है। उक्त नाली निर्माण का कार्य ग्राम प्रधान जल्द ही करावे वहीं आदेश करने के दो महीने बाद भी ग्राम प्रधान के द्वारा नाली निर्माण का कार्य शुरू नहीं कराया गया है।
माया प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत गौसपुर के पांडेय पुरवा में मेरे घर के सामने से इंटरलॉकिंग खडंजा सड़क गया है। यह इंटरलॉकिंग खडंजा सड़क गांव के दक्षिण पीपल के पेड़ से निकलकर राम प्रसाद शुक्ला, मोरतधवाज पांडेय, हरी प्रसाद तिवारी माया प्रसाद तिवारी, विजयानंद तिवारी, सुरेंद्र कुमार शुक्ला आदि लोगो के घर से होते हुए संपर्क मार्ग राम जानकी को जोड़ता है। गांव के लोगो को ब्लाक मुख्यालय और जिला मुख्यालय को जोड़ने का यह मुख्य मार्ग है। वही गांव में नाली न होने के कारण गांव के लोगो के घर का पानी सड़क पर बहता है। जिससे ग्रामीणों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!