पहाड़ी पर उमड़ी सैलानियों की भीड़-जाने क्यों?

सासाराम:-जिले में दो दिनों से हो रही लगातार बारिश शनिवार की देर शाम बंद हो गई. बारिश के बंद होते ही शहर के पूर्वी छोर पर स्थित हजरत चंद तन शहीद पीर पहाड़ी (छोटकी पहाड़ी) व दक्षिणी छोर पर स्थित कैमूर पहाड़ी पर सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी. छोटकी पहाड़ी पर स्थित चंद धरना, धोबी घाट, तोता खजान, बभरखोह व छिरयाही सहित अन्य झरनों व तालाबों पर सैलानी खाना बनाते व झरनों का लुत्फ उठाते रहे. इनका साथ मौसम ने भी दिया. सुबह से मौसम खुला रहा. दोपहर में हल्की फुल्की बारिश हुई, जिसने लोगों को पहाड़ की ओर रुख करने पर मजबूर कर दिया. देखते ही देखते छोटकी पहाड़ी पर मेला लग गया. कई प्रकार की अस्थायी दुकानें सज गयी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!