झारखण्ड जिला गढ़वा।आज दिनांक 3 अगस्त 2024 दिन शनिवार को गढ़वा जिला अंतर्गत गढ़वा प्रखंड के संग्रहे खुर्द पंचायत सचिवालय भवन में मुख्यमंत्री मईया समान योजना के तहत शिविर लगाई गई वहीं पंचायत के पंचायत सचिव चंद्रदेव तिवारी ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार पंचायत सचिवालय में सिविर लगाया गया जो महिलाएं 21 वर्ष से 49 वर्ष तक के बीच में है उनको सरकार द्वारा हर महीना₹1000 रुपए प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा वही इस योजना के तहत पंचायत भवन में कैंप का आयोजन किया गया लेकिन अफसोस के बाद यह है कि सुबह 9:00 बजे से हम सभी पंचायत सचिवालय केंद्र पर पहुंचे लेकिन जिस सर्वर पर आवेदन ऑनलाइन करना था सर्वर काम नहीं करने की वजह से 2:00 बजे तक एक भी आवेदन ऑनलाइन नहीं हो सका वही काफी संख्या में ग्रामीण महिला इस योजना के लाभ लेने हेतु अपना अपना आवेदन लेकर पंचायत सचिवालय में आए हैं ज्यादा संख्या देखते हुए पंचायत सचिव हर दो आंगनबाड़ी को डेट बाय डेट महिलाओं को बुलाया गया जिसमें अपना आवेदन कर सकें वहीं पर मौजूद,पंचायत समिति सदस्य वृंदा देवी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड सचिव बाबा खान, मुखिया उम्मीदवार इमाम हुसैन, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण पासवान, खुशबूदिन खान, राजू राम, मुकेश राम,राज बलिराम, विकास कुमार, मुंद्रिका राम, राम नाथ राम, एवं सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।
गढ़वा थाना से सुनील कुमार की रिपोर्ट।