गुरुग्राम :-गुरुग्राम में आज सावन की शिवरात्रि के दिन कांवड़ियों ने इस पावन दिन पर खूनी संघर्ष कर दिया। इस हमले में दो गुट के लोग दूसरे के खून के प्यासे हो गए। इस हमले में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इलाके में तनावपूर्ण हालात को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
क्या है पूरा मामला-
मामला गुरुग्राम के सेक्टर-12 का है, जहां सावन की शिवरात्रि पर शिव मंदिर में गंगाजल चढ़ाने के बाद कांवड़ियों के एक गुट ने दूसरे गुट पर तलवारों और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई। बताया जा रहा है कि 27 जुलाई को कांवड़ लेने जाते वक्त दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, तब दोनों गुटों के कांवड़ियों ने शिवरात्रि पर गंगाजल चढ़ाने के बाद एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी थी।
वीडियो हो रहा वायरल-
दोनो गुटों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हुए वीडियो में दोनों गुट एक दूसरे के खून के प्यासे बने हुए है। वीडियो देख लोगों के अंदर दुख की भावना है कि भोले की भक्त आपस में भीड़ इस पावन पर्व का मजाक क्यों बना रहे है।