कांडी पुलिस की बड़ी कार्रवाई तीन व्यक्ति को किया गिरफ्तार आखिर क्यों ? आइए जानते हैं खबर विस्तार से‌.

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट ‌

 

एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड में लाखों की सरकारी दवा फेंके जाने के मामले में पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला था कि 15 मार्च 2024 को जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल के मुख्य द्वार से पीछे ही पश्चिम की ओर जाने वाली सड़क से कुछ दूर दक्षिण तरफ एक बड़े गढ्ढे में सुनसान जगह पर काफी मात्रा में सरकारी दवा फेंकी गई थी। इसी मामले में कांडी थाना कांड संख्या 26/2024 दिनांक 18/03/2024 धारा -409/420/427/120बी भा 0 द0 वि0 एवं 03 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के के तहत अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया था। इस कांड में पुलिस अधीक्षक व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार कांड को त्वरित अनुसंधान करते हुए कांड में शामिल अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम द्वारा जुटाई गई साक्ष्यों के आधार पर यह बात स्पष्ट हो गई की बीआरसी कांडी में स्टेट टीम द्वारा निरीक्षण किए जाने कि सूचना पाकर एमडीएम कम्प्यूटर ऑपरेटर के रुप में कार्यरत बहेरवा गांव निवासी रामकिशुन राम का 32 वर्षीय पुत्र सुमंत राम द्वारा (1)IFA PINK, BATCH NO-FMTZ.164, EXPIRE, DATE -NOV-2024 करीब 156400, टैबलेट,(2) IFA Pink, BATCH NO-FMTZ 18,EXPIRE DETE.DEC-2023, करीब 83100 टैबलेट (3) IAF BLUE, BATCH NO – IMTZ 50, EXPIRE DATE 2023 करीब 63900 टैबलेट, (4)IAF BLUE, BATCH NO -IMTZ 44 EXPIRE DATE -DEC-2023 करीब 5250 टैबलेट (5)IAF BLUE BATCH NO -IMTZ 30 EXPIRE DATE -DEC -2023 करीब 5700 टैबलेट (6)IAF JUNIOR FMTV 197 EXP- DATE MAY -2020 करीब 16200 टैबलेट (7) ALBNDAZOLE BATCH NO -8601923 EXD DATE -MARC – 2026 करीब 16800 टैबलेट को अपने बचाव व कार्रवाई किए जाने के डर से फेंक दिया। इस संबंध में कांडी थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने बताया कि दवा फेंकने में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी संख्या -JH03S-0221 को भी जब्त की गई है। साथ ही उक्त गाड़ी मालिक अप्राथमिक अभियुक्त खुटहेरिया गांव निवासी विश्वनाथ प्रसाद का 42 वर्षीय पुत्र मिथिलेश प्रसाद गुप्ता व मझिआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ीखांड़ गांव निवासी सरयू मेहता के 45 वर्षीय पुत्र अप्राथमिक अभियुक्त सह उक्त वाहन का चालक रामाशीष मेहता भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। विदित हो कि 14 मार्च 2024 की शाम में तकरीबन 3 बजे लाखों रुपए की सरकारी दवा को एक बड़े गढे में फेंक दी गई थी। अनुसंधान के क्रम में फेंकी गई दवाओं को जप्त करते हुए असैनिक शल्य चिकित्सा सह चिकित्सा पदाधिकारी गढ़वा से उक्त जप्त सभी दवाओं के वितरण संबंधी विवरणी प्राप्त किया गया। उक्त विवरणी के आधार पर बीआरसी कांडी के एमडीएम कम्प्यूटर ऑपरेटर के रूप में कार्यरत सुमंत राम से प्राप्ति व निर्गत पंजी को जप्त कर गहराई से पूछताछ के क्रम में उसके द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया। उसकी निशानदेही पर कांड में संलिप्त गाड़ी मालिक मिथिलेश प्रसाद गुप्ता व चालक रामाशीष मेहता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार, मझिआंव अंचल पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी, कांडी थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम, आ0/442 निरंजन कुमार पासवान, चा0आ0/804 अखिलेश माझी व कांडी थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!