मनेंद्रगढ़/एम सी बी/छत्तीसगढ़ — खबरें विस्तार से सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार एक बार फिर सवालों के घेरे में हसदेव प्रबंधन पालकीमाड़ा इंकलाईन में कुमार सानू सिंह एंड कंपनी जो की बिलासपुर की कंपनी है जिनके द्वारा वेस्ट जे के डी खोंगापानी से पालकीमाड़ा इंकलाईन अंडरग्राउंड जैन करने का टेंडर एस ई सी एल द्वारा दिया गया है सूत्रों के हवाले से खबर निकलकर सामने आई है कि वहां कार्यरत ठेका मजदूरों से बंधुआ मजदूरों की तरह कार्य कराया जा रहा है साथ ही ठेका मजदूरों से एक्सप्लोसिव, डेटोनेटर, ढुलाने के साथ साथ डीलर का काम कराया जाता है जो कि कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकती है कुमार सानू सिंह कंपनी के द्वारा ठेका मजदूरों का निर्धारित वेतनमान में कम वेतन एवं ईपीएफ मामले में गड़बड़ घोटाला नजर आ रहा है हसदेव क्षेत्र के ठेकेदारों के दबाव के चलते ठेका मजदूरों को निर्धारित वेतनमान से कम वेतन पेमेंट किया जा रहा है सुरक्षा व्यवस्था लचर पचर है डिप में काम करते हुए पर्याप्त मात्रा में हवा की व्यवस्था नहीं है और सुरक्षा समाग्री जैसे गामबूट, टोपी मजदूरों को नहीं दिया जा रहा है अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं कमीशनखोरी का धंधा फल-फूल रहा है जो कि जांच का विषय है ।
अब देखना यह है कि मजदूरों को कब तक उनका हक और अधिकार मिल पाता है ।
ए टी एच न्यूज़ 11 से भूपेंद्र केवट की रिपोर्ट.