लेट्स इंस्पायर बिहार के तहत कोऑर्डिनेटर मीट का हुआ आयोजन, लोगों ने दिए सुझाव।


सासाराम:-सभी ऐसे लोग, जो बिहार को अपने जीवनकाल में बदलते देखना चाहते हैं, जो बिहार का उज्जवल भविष्य सोचते हैं, चाहे शिक्षा के लिए, रोजगार के लिए, स्वास्थ्य के लिए, उनको एक साथ जुड़ना होगा. इसी सोच के साथ लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान का आह्वान 22 मार्च 2021 को सोशल मीडिया के माध्यम से हुआ था. लेट्स इंस्पायर बिहार का लक्ष्य 2047 तक बिहार को विकसित बनाना है और इसके लिए रोहतास को विकसित होना जरूरी है. उक्त बातें आईपीएस विकास वैभव ने संत पॉल स्कूल में लेट्स इंस्पायर बिहार के तहत आयोजित कोऑर्डिनेटर मीट में मुख्य अतिथि के रूप में लोगों को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि देश के विकास में रोहतास जिले की अहम भूमिका रही है, तो बिहार को विकसित करने में रोहतास की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता है. विकास वैभव ने कहा कि रोहतास का इतिहास काफी गौरवशाली है और यहां के लोग काफी मेहनती हैं. उन्होंने बताया कि रोहतास जिले की भौगोलिक स्थिति काफी बेहतर है और यहां रोजगार के कई संभावनाएं भी है. बावजूद यहां विकास अभी कोसो दूर है. बता दें कि आईपीएस विकास वैभव लेट्स इंस्पायर बिहार के सूत्रधार हैं और बिहार में बदलाव को लेकर एक बड़ी मुहिम चला रहे हैं. इसी के तहत आज वे सासाराम पहुंचे थे. वही आगामी एक दिसंबर को सासाराम में राज्य स्तरीय नमस्ते बिहार कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया. इसके पूर्व लेट्स इंस्पायर बिहार से जुड़े लोगों ने विकास वैभव का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया. स्वागत भाषण में एसपी वर्मा ने विकास वैभव के लेट्स इंस्पायर मुहिम की सराहना की. कार्यक्रम में मंच का संचालन यश उपाध्याय ने किया. कार्यक्रम में लोगों ने भी अपने सुझाव दिए. मौके पर मधु उपाध्याय, प्रमिला सिंह, रोहित वर्मा, लेट्स इंस्पायर के शाहाबाद प्रभारी अश्विनी सिंह, रोहतास कोऑर्डिनेटर संतोष सिंह, राम अवतार राय, जीएम अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!