ATH NEWS 11:-कभी नेम प्लेट तो कभी पर्दा, हिन्दू मुस्लिम मुद्दों की मानो देश में बाढ़ सी आ गई है. ताजा विवाद पश्चिम बंगाल का है. विष्णुपुर से बीजेपी के सांसद सौमित्र खान ने बंगाल में हर दिन हो रही रोहिंग्या मुसलमानों की घुसपैठ के मुद्दे पर चिंता जताई. सौमित्र ने संसद में कहा है कि बंगाल में रोजाना 5 से 10 हजार रोहिंग्या आ रहे हैं. ये देश के लिए खतरा है. उनका कहना है कि बंगाल के हिन्दुओं का हाल वो होगा जो कश्मीर में 1990 में हुआ था.
कुछ दिन पहले ही सदन में गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने भी बदलती डेमोग्राफी का मुद्दा सदन में उठाया था. असम के मुख्यमंत्री ने भी हाल ही में कहा था कि असम में मुस्लिम आबादी बढ़ रही है. अगर ऐसा रहा तो एक दिन असम भी मुस्लिम बहुल राज्य बन जाएगा, लेकिन सवाल उठ रहे हैं क्या बंगाल को लेकर जो दावा किया जा रहा है वो सच है या फिर सियासी हवाबाजी की जा रही है.
सौमित्र खान ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हर दिन 5000 से 10000 रोहिंग्या आ रहे हैं. यहां आने के बाद पूरे भारत में आपूर्ति होते हैं. ये देश के लिए खतरा है. पश्चिम बंगाल की सीएम पूरे भारत को खत्म कर देंगी. बंगाल के मंत्री कह रहे हैं कि हिन्दू सब काफिर हैं क्या हम लोग काफिर हैं? वो लोग कह रहे हैं कि हम सब को बाहर कर देंगे तो हम हिन्दू कहां जाएंगे? 1990 याद करिए कश्मीर में जो हुआ था, आज वही पश्चिम बंगाल होने वाला है.
सौमित्र खान ने इस तरह का बयान क्यों दिया इसकी एक कड़ी ममता बनर्जी के एक बयान से भी जुड़ी रही है. ममता ने कहा कि बांग्लादेश को लेकर मैं कुछ नहीं बोल सकती, वो राष्ट्रीय मामला है. इसके बारे में भारत सरकार बताएगी, लेकिन इनता कह सकती हूं कि कोई पीड़ित अगर बंगाल का दरवाजा खटखटाएगा तो हम जरूर मदद करेंगे.
असम के मुख्यमंत्री भी जता चुके हैं चिंता-
बंगाल की मुख्यमंत्री CAA-NRC का विरोध करती रही हैं ऊपर से बांग्लादेश के आश्रितों की मदद की बात कर रही हैं, लेकिन असम के मुख्यमंत्री उनके राज्य में बढ़ती मुस्लिम आबादी को लेकर चिंतित हैं. उनका कहना है कि असम में मुस्लिमों की आबादी 40 फीसदी हो गई है. 1951 में 12 फीसदी था. हम लोग जिला का जिला खो चुके है. मेरे लिए ये मुद्दा पोलिटिकल नहीं है, मेरे लिए ये जीने और मरने का मुद्दा है.
भारत में कितने रोहिंग्या मुसलमान?
गृह मंत्रालय के मुताबिक 40 हजार रोहिंग्या मुसलमान भारत में अलग-अलग राज्यों में अवैध तरीके से रह रहे हैं. इसमें बंगाल की बात करें तो राज्य की कुल जनसंख्या 9 करोड़ 12 लाख के आसपास है. इसमें हिंदुओं की आबादी 6 करोड़ 4 लाख के आसपास है. मतलब कुल आबादी का 60.53 प्रतिशत हिंदू हैं. वहीं, मुस्लिमों की बात करें तो इनकी संख्या 2 करोड़ 40 लाख है. मतलब कुल आबादी में इनका योगदान 26.01 फीसदी का है.
बंगाल में तीन जिले मुस्लिम बहुसंख्यक-
बंगाल में तीन जिलों की गिनती मुस्लिम बहुसंख्यक के रूप में होती है. इसमें पहले नंबर पर मुर्शिदाबाद है. दूसरे नंबर पर मालदा और तीसरे नंबर पर उत्तर दिनाजपुर है.मुर्शिदाबाद में 47 लाख मुस्लिम आबादी है जबकि 23 लाख के आसपास हिंदू हैं. मालदा में 20 लाख मुस्लिम और 19 लाख के आसपास हिंदू हैं. उत्तर दिनाजपुर में 15 लाख मुस्लिम हैं जबकि 14 लाख हिंदू हैं.