गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड मुख्यालय अवस्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को लगभग 10:30 बजे विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा इलाज के अभाव में तड़पती रही विदित है की स्वास्थ्य केंद्र पर कोई भी डॉक्टर उपस्थित नहीं रहने के कारण नर्स और कंपाउंडर द्वारा इलाज किया जा रहा था प्लस टू उच्च विद्यालय कांडी के नवी क्लास की छात्रा शिवानी भारती पेट दर्द के बिमारी का इलाज किया जा रहा था फिर भी स्वास्थ्य केंद्र पर वह तड़पती रही गंभीर स्थिति को देखते हुए विद्यालय के शिक्षक द्वारा एंबुलेंस से गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया कांडी स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मियों की मनमानी से छोटा-मोटा बीमारी का भी सह समय उपचार नहीं हो पता तथा डॉक्टर के नहीं रहने के कारण स्वास्थ्य केंद्र पर भी कितने लोग दम तोड़ देते हैं कांडी का अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगभग एक लाख की आबादी स्वास्थ्य उपचार के लिए निर्भर है फिर भी इस केंद्र पर महिला चिकित्सक तथा रात्रि में इमरजेंसी सेवा उपलब्ध नहीं है जबकि कांडी वासियों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र की समस्या को दूर करने की मांग अधिकारी पदाधिकारीयों के अलावे स्थानीय विधायक सांसद से कई बार गुहार लगाई गई परंतु आज तक किसी ने भी अपना वादा पूरा नहीं किया आज भी कांडी स्वास्थ्य केंद्र की दुर्दशा यथावत है स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर नहीं रहने को लेकर चिकित्सा प्रभारी गोविंद शेठ से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जल्द ही केंद्र पर डॉक्टर सूर्यदेव चौधरी पहुंचने वाले हैं।