सहार थाना रिपोर्टर विजय सिंह की रिपोर्ट ।
ATH NEWS 11( भोजपुर) -: प्रखंड के एकवारी पंचायत मे बिजली के चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से हुआ घायल जीसमे एक व्यक्ति का हुआ मौत और एक घायल मॄतक परिजनो को हुआ़ रोते रोते बुरा हाल। घायल व्यक्ति को आनन फानन नजदीकी अस्पताल मे भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टर ने बिगड़ते हालात देखकर नरेंद्र सिंह को आरा रेफर कर दिया । मृतक व्यक्ति 45 वर्षीय राजेंद्र राम को ग्रामीण लोगों के सहयोग से घर लाया गया
घर लाने के बाद गाॅव के लोगो ने शव को लेकर आरा सहार मुख मार्ग एकवारी बस स्टेशन पर शव को रख कर मोअजे को लेकर रोड को जाम कर दिया । जीसमे सभी पटी के नेता गन मौजूद रहे जीससे 7 घंटे तक रोड बाधित रहा भकपा माले के प्रखंड सचिव उपेन्द्र भारती ने कहा कि बिजली आपरेट के गड़बड़ी से कितने लोग की जान चली जाती है सरकार से मै कहना चाहता हूं कि सरकार इन लोगों को उचित मोअबजा दे । भाजपा नेता घनश्याम राय और जीला प्ररिषद मिना सिंह कड़ी धूप मे खड़े होकर हजारो ग्रामीणों जानता के बीच मृतक परियोजनो को संतावना देते हुए सरकार से उचित मुआवजा की मांग की । रोड 7 घंटे बाधित चला इसके बाद सिओ शंकर शर्मा और स्थानीय थाना प्रभारी सतेन्द्र सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंची बलौक से उचित मुआवजा कगजात के अनुसार 20 हजार और 4 लाख देने को कहा । शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया ।