सासाराम:-बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले एनएचएम के कर्मियों ने सदर सदर अस्पताल के डीपीएम कार्यालय के समक्ष धरना दिया, जिसका नेतृत्व राकेश कुमार शर्मा ने किया. उन्होंने कहा कि हमारी 10 सूत्री मांगें है. यदि हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा. कर्मियों ने कहा कि हम लोगों से सामान्य कर्मियों की तरह कार्य लिए जाते हैं, लेकिन वेतन की भुगतान नहीं की जाती है. इसके अलावा कई ऐसे नियम बनाए गए हैं, जो सामान्य कर्मियों पर लागू नहीं किया जाता है. धरना पर बैठे कर्मियों ने कहा कि सरकार हमारा शोषण कर रही है. सरकार अगर हम लोग की मांग नहीं मानती है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. मौके पर राम रत्न मिश्रा, धर्मराज, कपिल देव, बसंत कुमारी, मीना टोपो, किरण कुमारी, सरिता वर्मा, नुजहत परवीन, खुशबू कुमारी, मनोज शर्मा, मनोज अग्रवाल, कुलदीप शर्मा, महेंद्र कुमार, विकास कुमार, चंदन कुमार, दीपक कुमार आदि लोग शामिल थें.