चार वर्षीय हिमांशु कुमार गाड़ी के धक्के लगने से बुरी तरह से हुआ घायल।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।

एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी मझिआंव थाना के खरसोता में एक चार वर्षीय बच्चा को धक्का मारकर भाग रहा एक कार व एक युवक 10 किलोमीटर दूर कांडी थाना के देवडीह में ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिए।घटना मंगलवार देर शाम की है।घटना के विषय में बताया जा रहा है कि स्विफ्ट डिजायर कार नम्बर JH 01 F A 5329 जो जपला से खरसोता की ओर आ रही थी उसी दौरान खरसोता तीन मुहान के पास सतीश चौधरी का एक चार साल का बच्चा हिमांशु कुमार अचानक गाड़ी के आगे आ गया जिससे एक पैर गाड़ी के धक्के से बुरी तरह जख्मी हो गया।कार चला रहा युवक गाड़ी को न रोककर गोसांग की ओर तेज गति से भाग गया।दस किलोमीटर दूर आ कर देवडीह गांव की संकीर्ण गलियों में गाड़ी को तेज गति से घुसा दिया।अचानक एक कार को तेज गति से गली में जाते देख लोग डर गए आखिर यह कैसी गाड़ी है जो गांव में गया है।आगे रास्ता बंद पाकर गाड़ी चला रहा युवक फरार हो गया जबकि एक दूसरा युवक जिसको ग्रामीणों ने पकड़ लिया।इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी।सूचना पाकर थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम मौके पर पहुंच कर एक युवक व कार को कब्जे में ले लिए।पुलिस के पूछताछ में उक्त युवक अपना नाम जय प्रकाश मेहता पिता रमेश मेहता घर नारायणपुर बताया।कार मेरे चाचा का है।जबकि गाड़ी चला रहे युवक का नाम लुलु पाण्डेय बताया।उसने बताया कि मैं कॉलेज में काम को लेकर जपला गया था ।वापसी में उक्त घटना घट गयी।मारपीट के डर से हमलोग गाड़ी लेकर भाग गए थे।थाना प्रभारी ने गाड़ी की दूसरी चाबी को घर से मंगा कर गाड़ी व युवक को थाना लेकर चले गए थे।
थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने बताया कि बुधवार को लिखित रूप से दोनों पक्षों की उपस्थिति में आपसी सहमति के बाद मामला को समाप्त कर दिया गया।घायल बच्चा का पूर्ण इलाज कराने की बात पर सहमति बनी।दोनों पक्षों में आपसी सहमति बनाने में प्रखण्ड प्रमुख पिंकू पाण्डेय व 20सूत्री अध्यक्ष विकास उपाध्याय ने प्रमुख भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!