प्रयागराज :-जन कल्याण ह्यूमन राइट्स & क्राइम कण्ट्रोल फाउंडेशन (JKHRCCF) के द्वारा नियमित रूप से जरुरतमंद लोगों के बीच भोजन का वितरण किया जा रहा है।जन कल्याण ह्यूमन राइट्स & क्राइम कण्ट्रोल फाउंडेशन (JKHRCCF) के उत्तरप्रदेश सेक्रेट्री गौरव कुमार ने बताया कि राजरुपुर के नजदीक जरूरतमंदो के बीच भोजन वितरण किया जा रहा है।जन कल्याण ह्यूमन राइट्स & क्राइम कण्ट्रोल फाउंडेशन (JKHRCCF) के संस्थापक डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम कोरोना काल के समय से ही जरूरतमंद लोगों की सेवा की जा रही है।गौरव कुमार ने कहा संस्था का संकल्प सदा असहाय जरूरतमंद लोगों की सहायता करना है।
डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतिमाह स्वास्थ्य शिविर लगाये जाते है। प्रयागराज के विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क चिकित्सा तथा रोगों की जाँच की सुविधा सुलभ कराया जाता है।भोजन वितरण में जन कल्याण ह्यूमन राइट्स & क्राइम कण्ट्रोल फाउंडेशन (JKHRCCF) के संस्थापक डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव राष्ट्रीय सेक्रेटरी गौरव कुमार,राष्ट्रीय अध्यक्ष सपना कुमारी , प्रदेश अध्यक्ष रजनी कुमारी ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बसंत कुमार, यूथ प्रेसिडेंट राजेश श्रीवास्तव , प्रदेश उपाध्यक्ष रोमा कुमारी ,यूथ वाइस प्रेसिडेंट अविनाश शुक्ल , सुधा ,नैंसी इत्यादि लोग मौजूद थे।