सासाराम:-केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के तत्वावधान में रविवार को 21 केंद्रों पर केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) की परीक्षा हुई. परीक्षा दो पालियों में हुई. पहली पाली की परीक्षा सुबह 09:30 बजे से शुरू हुई, जो दोपहर 12 बजे तक चली. परीक्षा शुरू होने से पूर्व करीब दो घंटे पहले ही अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए थे. परीक्षा केंद्र के खुलते ही अभ्यर्थियों की सघन तलाशी के बाद परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया. परीक्षा ससमय शुरू हो गया. प्रथम पाली में पेपर टू की परीक्षा हुई, जिसमें सीडीपी व विषय के आए कई पेडागोजी प्रश्नों ने अभ्यर्थियों को खुब घुमाया. उन्हें चिंता में डाल दिया. परीक्षा देकर लौट रही अंशु, शाहिस्ता, कैनात, रोजी, शिवम, नुसरत सहित अन्य अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर टू में 30 नंबर का सीडीपी, 60 नंबर का विषय (अगर साइंस है तो गणित व विज्ञान और अन्य सामाजिक विषय), 30-30 नंबर कुल 150 नंबर का था. उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा विज्ञान व गणित के पेडागोजी परेशान करने वाले थे. प्रश्न न ज्यादा आसान और न ही ज्यादा हार्ड थे. लेकिन, प्रश्नों को बहुत घुमा दिया गया था, जिसके कारण थोड़ा प्रश्न को समझने में वक्त लग गया. कुछ प्रश्न में दो ही ऑप्शन नजर आ रहे थे, जैसे एक कार में ओडोमीटर मापता है प्रश्न रहा. ठीक ठाक गया है पेपर, अब उत्तर कुंजी व रिजल्ट का इंतजार रहेगा. इसके बाद दोपहर दो बजे से द्वितीय पाली की परीक्षा शुरू हुई, जो शाम 4.30 बजे तक चली. इस द्वितीय पाली में पेपर वन की परीक्षा हुई. गौरतलब हो कि पहली पाली में डीएलएड व बीएड के अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि दूसरी पाली में सिर्फ डीएलएड प्रशिक्षु अभ्यर्थी ही शामिल हुए. दोनों पालियों में प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे 30 मिनट यानी कि ढाई घंटे का समय मिला था.
सीबीएसई जिला नोडल पदाधिकारी आराधना वर्मा ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में हुई. उन्होंने बताया कि कुल 21 केंद्र थे, जिसमें से दस केंद्रों पर दो पाली व 11 केंद्रों पर एक पाली में परीक्षा हुई. प्रथम पाली में कुल 17580 व दूसरी पाली में 70851 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए.