युवा समाजसेवी विकास दुबे के नेतृत्व में जन आशीर्वाद यात्रा का हुआ शुभारंभ।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।

एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कांडी पंचायत के नैनाबार गांव से झारखण्ड विकास पार्टी के तत्वधान में शुक्रवार को विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा समाजसेवी विकास दुबे के नेतृत्व में जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ हुआ। बता दें कि युवा समाजसेवी अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांडी पंचायत के विभिन्न गांवों में जन आशीर्वाद यात्रा के तहत लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए। जिसमें, नैनाबार, सलैया, बहेरवा, काचर, ढबरिया व कांडी शामिल है। जब विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक प्रत्याशी विकास दुबे नैनाबार गांव में पहुंचे, तब ग्रामीणों में खुशी का लहर दौड़ गया। समर्थकों ने उन्हें माल्यार्पण कर विकास दुबे जिंदाबाद जिंदाबाद के नारा लगाने लगे। वहीं ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होते हुए उन्होंने दुःख प्रकट किया। लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांडी प्रखण्ड सहित पूरे विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि 40 वर्षों तक दो नेता भोली-भाली जनता को ठगते रहे हैं। यह सभी लोग जानते हैं। कांडी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र में अच्छे चिकित्सकों की व्यवस्था नहीं कि गई, जिससे कांडी प्रखण्ड की जनता परेशान है। यह खबर मीडिया की सुर्खियों में भी रही है। किन्तु पदाधिकारियों व नेताओं को इसपर कोई ध्यान नहीं है। इलाज के अभाव में गरीब बेमौत मरे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के हजारों युवा अन्य प्रदेशों में पलायन के शिकार हो रहे हैं। बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। क्षेत्र के मजदूर गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली सहित अन्य जगहों पर अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए मजदूरी करने जाते हैं, जहां से शव लौटता है। मुझे दुःख है कि मेरे राज्य के मजदूर भाई अन्य प्रदेश में जाकर मजदूरी करते हैं, किन्तु अन्य राज्य के मजदूर झारखण्ड में मजदूरी करने क्यों नहीं आते हैं। उन्होंने कहा कि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रकगनदों में भ्रष्टाचार व्याप्त है। मृत्यु प्रमाणपत्र, वृद्धापेंशन, विकलांग पेंशन, जन्म प्रमाणपत्र सहित सभी साधारण कार्यों में भी पैसे की वसूली की जाती है। यदि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में इस बार भी विधायक को नहीं बदला गया तो भ्रष्टाचार चरम सीमा पार कर जाएगा। श्री दुबे ने कहा कि यदि मुझे जनता का आशीर्वाद, प्यार दुलार मिला तो मैं वादा करता हूं कि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, सिंचाई की व्यवस्था सहित सभी मूलभूत सुविधा मुहैया कराऊंगा। अंत में उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी पंचायतों के सभी गांवों में जन आशीर्वाद यात्रा के तहत जन सम्पर्क जारी रहेगा। मौके पर पार्टी के केंद्रीय कोषाध्यक्ष विजय कुमार, पार्टी के सदस्य राजेश पांडेय, दीपक पांडेय, शशांक चौबे, अनूप पासवान, सत्यनारायण मेहता, पुटु अंसारी, विवेक पांडेय, प्रवीण कुमार, नारद प्रसाद, जेपी सोनी, रौशन पांडेय, चंदन शर्मा, सुरेश्वर गुरुजी, पवन गुप्ता, नारद गुप्ता सहित सैकड़ों समर्थक व ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!