समाजसेवियों ने पौधरोपण कर बताई पेड़ों की महत्ता.

राज कुमार तिवारी की रिपोर्ट.

कलवारी – गुरुवार को आचार्य रामचन्द्र शुक्ल की जन्मस्थली अगौना स्थित पंचायत भवन परिसर में ग्राम प्रधान विजय यादव के नेतृत्व में चिकित्साधिकारी डॉ मनोज कुमार और डॉ प्रेम त्रिपाठी ने वातावरण को संतुलित करने वाले पीपल, पाकड़ और आम के एक दर्जन पौधे लगाये।
ग्राम प्रधान विजय यादव ने कहा कि ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ प्रेम त्रिपाठी द्वारा दुर्घटनाग्रस्त लोगों की निःशुल्क चिकित्सा के साथ ही प्रकृति से भी अगाध प्रेम करते हैं। उनके द्वारा वर्षों से वृक्षों की सुरक्षा और पौधरोपण अभियान चरणबद्ध ढंग से जारी है। उनके द्वारा लगाये गये कई पौधे वृक्ष बन चुके हैं। उन्हें इस बात का दुःख है कि सड़क चौड़ीकरण और विकास के नाम पर वृक्षों को बेरहमी से काटा जा रहा है।
सामाजिक कार्यकर्ता डॉ प्रेम त्रिपाठी ने उपस्थित लोगों को बताया कि पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण कर हमें आक्सीजन प्रदान करते हैं। लगातार वृक्ष की कटान से कार्बन डाइऑक्साइड ओजोन की परत को नुकसान पहुँचा रहा है जिससे पिछले दिनों तापमान ने पिछले 58 वर्षो का रिकार्ड तोड़ दिया और हीटवेब से बहुत लोगों की मौत हो गई। उन्होंने लोगों का आह्यान करते हुए कहा कि प्राकृतिक संतुलन के लिये पौधे जरूर रोपें और उनकी सुरक्षा भी करें। कहा कि भीषण गर्मी में जब कोई व्यक्ति किसी पेड़ की छांव में बैठता है तो उसे याद रखना चाहिये कि इन पेड़ों को किसी ने कभी लगाया रहा होगा। चिकित्सा के साथ ही साथ पौधरोपण अभियान चलाने वाले डॉ प्रेम त्रिपाठी ने कहा कि हम लोग पौधा लगाकर भूल नहीं जाते हैं। बल्कि इनका हमेशा देखभाल करते रहते हैं जिससे वह लोगों के काम आ सके। पौधों के द्वारा ही हमें अक्सीजन, छाया और और लकड़ी मिलती है। हम लोगों को इस मानसून में प्रत्येक परिवार को कम से कम 10 पौधा लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। तभी हम आने वाले पीढ़ियों को स्वस्थ रख पाएंगे। लगाए हुए पौधे आपको हमेशा अक्सीजन लकड़ी फल और छाया देते रहेंगे।
चिकित्साधिकारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि कुछ औषधीय गुणों से युक्त पौधे भी प्रचुर मात्रा में आक्सीजन उन्मुक्त करते हैं। इस प्रकार के पौधे पर्यावरण संरक्षण के साथ ही साथ बिना साइड इफेक्ट के आयुर्वेदिक चिकित्सा मिल जाती है।

पौधरोपण में डॉ प्रेम त्रिपाठी के साथ चिकित्साधिकारी डॉ मनोज कुमार, ग्राम प्रधान विजय यादव, फार्मेशिष्ट जितेन्द्र कुमार, सीएचओ प्रवेश पटेल, एएनएम रीना, एलटी राजेश कुमार, अखिलेश दूबे के साथ सफाई कर्मी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!