गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित बिपिन बिहारी गुप्ता के आवास पर गुरुवार को झारखण्ड विकास पार्टी नेता सह विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा समाजसेवी रजनीश रंजन दुबे उर्फ विकास दुबे ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए कहा की मैं विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक पंचायतों के सभी गावँ-टोलों की गलियों तक पहुंच कर लोगों से मिल कर उनकी समस्या से रूबरू होने के लिए शुक्रवार से जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारम्भ कांडी पंचायत के नैनाबर गावँ से की किया जाएगा। इस जन आशीर्वाद यात्रा से सभी गावँ के लोगों से मिलकर मैं उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयत्न करूंगा। स्थिति यह है कि सदियों से परम्परा रहा है कि इस विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से कई पार्टी के नेता चुनाव जीत कर अपना व अपने परिवार की दशा दिशा को बदला, किन्तु इस क्षेत्र की समस्या यथावत रहा। मैं उस समस्या को दूर करने हेतु जन आशीर्वाद यात्रा से इस क्षेत्र का परिवर्तन करना चाहता हूं। चाहे इसके लिए मुझे कठिन परिश्रम ही क्यों नहीं करना पड़े। साथ ही युवा समाजसेवी ने सोन नदी में बन रहे श्रीनगर पंडुका पुल का तीन पाया क्रेक होन पर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की मनमानी के कारण निर्माणाधीन पुलिया का पाया क्रेक हुआ है। साथ ही पुल का निर्माण कार्य पूर्ण होने से पहले ही चार पाया भ्रष्टाचार नेताओं का भेंट चढ़ गया। वहीं कांडी बाजार के कर्पूरी चौक से धोबी मुहल्ला तक बने नाली निर्माण कार्य में हुई भारी अनियमित के कारण सड़क के उपर गंदे नाले का पानी बहने से सड़क से होकर गुजरने वाले राहगीरों के आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस समस्या का निदान भी अविलम्ब किया जाएगा। जिससे नाली का गंदा पानी से लोगों को छुटकारा मिल सके। मौके पर जेपी सोनी, कांडी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अनूप कुमार, बिजेंद्र मिश्रा उर्फ गुड्डू मिश्रा, गाजी खान, परिखा राम, रामनाथ राम, यूसुफ खान, आबिद खलीफा, पाले खान, डॉ. रविरंजन शर्मा उर्फ टिंकू शर्मा , खुर्शीद खलिफा,सहित काफी संख्या में समर्थक उपस्थित थे।