सासाराम:-पंचायती राज के दौरान जिन गांवों में नल-जल योजना का कार्य नहीं हुआ था. निगम में शामिल हुए उन गांवों की पेयजल समस्या दूर करने के लिए नल-जल योजना का कार्य शुरू कर दिया गया है. हालांकि इसके डीपीआर में बदलाव किया गया है. रविवार को मेयर काजल कुमारी ने वार्ड संख्या-01 के डंगुलाडिह में नल-जल योजना का शिलान्यास किया. मेयर ने बताया कि इस योजना के शुरू होने से यहां के 125 घरों में रहनेवाले परिवारों को लाभ मिलेगा. इस योजना पर कुल 24.54 लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं. पंचायतों में नल-जल योजना के निर्माण के बाद जो खामियां देखी गयीं थी. उसे दूर करते हुए इंजीनियरों ने डीपीआर तैयार किया है. पंचायतों में जहां पंप हाउस टिन की शेड और लोहे से बनाये गये हैं. वहीं निगम क्षेत्र में पक्का पंप हाउस का निर्माण किया जायेगा. इसके ऊपर प्लास्टिक की दो टंकियों को रखा जायेगा. साथ ही संवेदक को निर्देश दिया गया है कि इस्टीमेट के अनुसार सभी कार्य कराना होगा. योजना में खामियां आने पर जांच के करायी जायेगी. गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. शिलान्यस के दौरान मौके पर पार्षद रुखसार फिरदौस, मेयर प्रतिनिधि विवेक कुमार व अन्य मौजूद थे.