संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11 GROUP:-दिनांक-10/03/2024 को वादी द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया कि जब ये नगवा गाँव से पैसा कलेक्शन करके आ रहे थे, तो रास्ते में नौडीहा के पास तीन मोटरसाईकिल सवार लड़का आया और पिस्टल दिखा करके डिक्की में रखे 1,60,000/- रूपया तथा मोबाईल छीनकर भाग गया। इस संबंध में गुरुआ थाना कांड संख्या-82/24, दिनांक 10/03/2024, धारा-392 भा०द०वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
गया पुलिस की कार्रवाई :- वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस कांड को काफी गंभीरता से लेते हुए, इस कांड के उद्भेदन एवं इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करने हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी, गया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें गुरुआ थानाध्यक्ष, गरुआ थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी तथा तकनीकी शाखा,गया के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को शामिल किया गया। इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु उक्त गठीत विशेष टीम के द्वारा पारंपरीक तथा तकनीकी माध्यमों से आसूचना संकलित किया जा रहा था, इसी क्रम में
दिनांक-25/06/2024 को थानाध्यक्ष गुरुआ थाना को सूचना प्राप्त हुई कि गुरुआ थाना कांड संख्या-82/24 के अप्राथमिकी अभियुक्त अमरजीत कुमार सगाही से बस में सवार होकर कही भागने के फिराक में है। उक्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए थानाध्यक्ष गुरुआ थाना एवं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा सशस्त्र बल के साथ सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु सगाही बाजार के पास पहुँचे तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड लिया गया।पकड़ाये व्यक्ति का नाम व पता पुछने पर अपना नाम व पता अमरजीत कुमार, पि० भोम यादव, सा० भुसभुसीया, थाना शेरघाटी, जिला गया बताया। उक्त व्यक्ति का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में हाथ में लिए झोला से 600 ग्राम
गांजा (अवैध मादक पदार्थ) पाया गया जिस संबंध में गुरुआ थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही पकडाये अपराधकर्मी के पास से 6000 रूपया एवं एक स्मार्ट मोबाईल फोन बरामद हुआ, जिसके संबंध में पकडाये अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि यह पैसा गुरूआ थाना अन्तर्गत नौडीहा के पास एक व्यक्ति से लूटी गई पैसा है। पकड़ाये व्यक्ति के निशानदेही पर ग्राम भुसभुसीया स्थित इनके घर से इस कांड में उपयोग किए गए उजला रंग के अपाची मोटरसाईकिल एवं 05 कीपैड मोबाईल फोन बरामद किया गया। उल्लेखनीय है कि पूर्व में इस कांड (गुरुआ थाना कांड संख्या-82/24) में संलिप्त दो अपराधकर्मी को अवैध आर्म्स एवं लूटी गई 11000/- रूपया के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। उल्लेखनीय है कि दिनांक-03/05/2024 को बाराचट्टी थानान्तर्गत वभनदेव जंगल के पास एक मोटरसाईकिल सवार तीन व्यक्ति द्वारा 52,050/- रूपया लूट की घटना कारित की गई थी। जिस संबंध में बाराचट्टी थाना कांड संख्या-234/24 दर्ज किया गया था। पकड़ाए अभियुक्त ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक-18/06/2024 को गुरुआ थानान्तर्गत सगाही बैंक ऑफ इंडिया सी०एस०पी० के पास एक मोटरसाईकिल सवार तीन व्यक्ति द्वारा 5,00,000/- रूपया लूट की घटना कारित की गई थी। जिस संबंध में गुरुआ थाना कांड संख्या-201/24 दर्ज किया गया था। पकड़ाए अभियुक्त ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। उल्लेखनीय है कि दिनांक 12/09/2023 को इमामगंज थानान्तर्गत रानीगंज के पास दो मोटरसाईकिल सवार चार व्यक्ति द्वारा आठ लाख रूपया लूट की घटना कारित की गई थी। जिस संबंध में इमामगंज थाना कांड संख्या-249/23 दर्ज किया गया था। पकड़ाए अभियुक्त ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 09/11/2023 को बोधगया थानान्तर्गत सिलौंजा पानी टंकी के पास एक मोटरसाईकिल सवार दो व्यक्ति द्वारा 1,18,000/- रूपया लूट की घटना कारित की गई थी। जिस संबंध में बोधगया थाना कांड संख्या-855/23 दर्ज किया गया था। पकड़ाए अभियुक्त ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को
पुरस्कृत किया जा रहा है। गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम पता :-
अमरजीत कुमार, पि० भीम यादव, सा० भुसभुसीया, थाना शेरघाटी, जिला गया
बरामद सामान :-
गांजा-600 ग्राम
नगद-6000/-रूपया
स्मार्ट मोबाईल फोन-01
कीपैड मोबाईल फोन-05
लूट में उपयोग किए मोटरसाईकिल-01
अमरजीत कुमार का अपराधिक इतिहास :-
01. गुरुआ थाना कांड संख्या-201/24, दिनांक-18/03/2024, धारा-392 भा०द०वि० ।
02. बाराचट्टी थाना कांड संख्या-234/24, दिनांक-03/05/2024, धारा-392 मा०द०वि०।
03. बाराचट्टी थाना कांड संख्या-249/24, दिनांक-13/05/2024, धारा-392 भा०द०वि०। 04. इमामगंज थाना कांड संख्या-249/23, दिनांक-19/09/2023, धारा-392 भा०द०वि० ।
05. बोधगया थाना कांड संख्या-855/23, दिनांक 09/11/2023, धारा-392 भा०द०वि० ।
06. शेरघाटी थाना कांड संख्या-361/14, दिनांक-23/12/2014,
7.धारा-414/34 भा०द०वि०
गया पुलिस से सहायता हेतु सम्पर्क नम्बर:- पुलिस सहायता नम्बर: 112
गया पुलिस नियंत्रण कक्ष नम्बर 0631-2222634