संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11 GROUP:-दिनांक :-24/06/2024 गया पुलिस द्वारा मोबाईल की गुमशुदगी की घटनाओं को देखते हुए चलाए जा रहे (आपरेशन मुस्कान) के तहत गुम हुए कुल 15 मोबाईल जिसका अनुमानित मुल्य लगभग 3,00,000 (तीन लाख) रूपया है दिनांक 10/06/2024 से 23/06/2024 तक बरामद किया गया। स्वामित्व सत्यापन उपरांत वरीय पुलिस अधीक्षक गया द्वारा किया गया वितरण।
वर्ष 2023 में कुल 371 मोबाईल जिसका अनुमानित मुल्य लगभग-7420000 (चौहत्तर लाख बीस हजार) रूपए है, को बरामद कर वितरण किया गया है। इस प्रकार से जनवरी 2023 से अब तक कुल 502 मोबाईल जिसका अनुमानित मुल्य लगभग 1,00,40,000 (एक करोड़ चालीस हजार) रूपए है, को बरामद कर वितरण किया गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशानुसार गया पुलिस द्वारा मोबाईल फोन की गुमशुदगी की घटनाओं देखते हुए चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत सभी थाना/ओपी में इस तरह घटनाओ की जानकारी एकत्रित कर तकनीकी विश्लेषण के जरिए दिनांक 01/01/2024 से 24/06/2024 तक कुल 131 मोबाईल फोन जिसका अनुमानित मुल्य लगभग 26,20,000
(छब्बीस लाख बीस हजार) रूपया है को बरामद करते हुए मोबाईल के वास्तविक धारक को वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा वितरण किया जा रहा है। बरामद मोबाईल की विवरणी निम्न प्रकार है।
सैमसंग 2
रेडमी 2
ओ०पो० 5
मेट्रोला 5
विवो 1
कुल -15
नोटः- आमजनों से अपील है कि जिन व्यक्तियों का मोबाईल खो गया है वे गया पुलिस के वाट्सएप नम्बर 7543077077 पर मोबाईल खो जाने की थाना सनहा एवं मोबाईल के कागजात की छायाप्रति भेजें। गया पुलिस द्वारा आपके खोये मोबाईल को बरामद करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा तथा बरामद हो जाने के उपरांत मोबाईल के धारक को सूचित कर दिया जायेगा। किसी भी अनजान व्यक्ति से या बिना रसीद के पुराना मोबाईल की खरीददारी कभी ना करें।
गया पुलिस से सहायता हेतु सम्पर्क नम्बर 112 गया पुलिस नियंत्रण कक्ष नम्बर : 0631-2222634