संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11 GROUP:-दिनांक-15/06/2024 को वादी द्वारा एक लिखीत आवेदन दिया गया कि इनके पास पटना से गया के लिए बुकिंग आया था, जिसके उपरांत इन्होने अपना टाटा इंडिगो गाड़ी एवं अपने चालक को बुकिंग करने वाले पैसेंजर को लेकर गया भेजा। इसी बीच पैसेंजर जब बतसपुर गोविन्दपुर बधार गया में पहुँचे तो चालक को मारपीट कर मोबाईल एवं कुछ पैस छीनकर भाग गया। इस संबंध में चन्दौती थाना कांड संख्या-229/24, दिनांक-15/06/2024, धारा-392 भा०द०वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस कांड को काफी गंभीरता से लेते हुए, इस कांड के उद्भेदन एवं इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस उपाधीक्षक (वि०-व्य०) गया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें चन्दौती थानाध्यक्ष, चन्दौती थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी तथा तकनीकी शाखा गया के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को शामिल किया गया। उक्त गठित टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन कर इस कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त 01. रितीक राज, पि० बालकिशुन सिंह, सा० खरखुरा बालुशाही, 02. आकाश कुमार उर्फ कौशल कुमार, पि० रामेश्वर सिंह, खरखुरा दुर्गा स्थान, 03. मयंक मिश्रा, पि० दिनानाथ मिश्रा, सा० खरखुरा संगम चौक, तीनो थाना डेल्हा जिला गया को गया जंक्शन से गिरफ्तार किया गया। पकड़ाये तीनों अभियुक्त को विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में तीनो के पास एक-एक मोबाईल बरामद किया गया। पकड़ाये तीनों अपराधकर्मी ने इस घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है। उल्लेखनीय है कि दिनांक 01/06/2024 को वादी द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया कि इनके पास जहानाबाद से गया के लिए बुकिंग आया था, जिसके उपरांत इन्होने अपना टेम्पु अपने चालक को बुकिंग करने वाले पैसेंजर को लेकर गया भेजे। इसी बीच पैसेंजर जब गुलड़ियाचक पहुँचे तो चालक को मारपीट कर टेम्पु, मोबाईल एवं कुछ पैस छीनकर भाग गया। इस संबंध में पुरा थाना कांड सं0-24/24, दिनांक 01/06/2024, घारा-341/323/392/34 भा०द०वि० दर्ज किया गया था। पकड़ाये तीनो अभियुक्त ने इस कांड में भी अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है। पकड़ाये अभियुक्त आकाश कुमार उर्फ कौशल कुमार, के निशानदेही पर पुरा थाना कांड सं0-24/24, मे लूटी गई टेम्पु को ग्राम बंधुपुर, थाना करपी, जिला अरवल से बरामद किया गया। अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम पता :-
रितीक राज, पि० बालकिशुन सिंह, सा० खरखुरा बालुशाही आकाश कुमार उर्फ कौशल कुमार, पि० रामेश्वर सिंह, खरखुरा दुर्गा स्थान,मयंक मिश्रा, पि० दिनानाथ मिश्रा, सा० खरखुरा संगम चौक, तीनों थाना डेल्हा जिला गया।
बरामद समानः-
मोबाईल-03
टेम्पु-01
रितीक राज, का अपराधिक इतिहास :-
डेल्हा थाना कांड सं० 193/19, दिनांक 11/07/2019, धारा-302/34 भा०द०वि० 27 आर्म्स एक्ट 3(2) (v)
Sc/St Act. पुरा थाना कांड सं0-24/24, दिनांक-01/06/2024, धारा-341/323/392/34 भा०द०वि० आकाश कुमार उर्फ कौशल कुमार, का अपराधिक इतिहास :-
डेल्हा थाना कांड सं0-186/18, दिनांक-04/08/2018, धारा-341/323/504/506/509/34 भा०द०वि० ।
डेल्हा थाना कांड सं0 193/19, दिनांक 11/07/2019, धारा-302/34 भा०द०वि० 27 आर्म्स एक्ट 3(2) (v)
Sc/St Act.
मुफस्सिल थाना कांड सं0-368/21, दिनांक-03/08/2021, धारा-341/386/34 भा०द०वि० पुरा थाना कांड सं0-24/24, दिनांक 01/06/2024, धारा-341/323/392/34 भा०द०वि०
मयंक मिश्रा, का अपराधिक इतिहास :-
पुरा थाना कांड सं0-24/24, दिनांक-01/06/2024, धारा-341/323/392/34 भा०द०वि०
गया पुलिस से सहायता हेतु सम्पर्क नम्बर :- पुलिस सहायता नम्बर: 112
गया पुलिस नियंत्रण कक्ष नम्बर-0631-2222634